बरेली में जिला प्रशासन ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) न करने वाले 36 बीएलओ का वेतन रोक दिया है। इनके विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराने की बात कही है। यह सभी बीएलओ नगर विधान सभा (124) क्षेत्र के बूथों के हैं। सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने बताया कि मतदाता सूची दुरुस्त करने के लिए अभियान चार नवंबर से चल रहा है। बीएलओ की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। गणना प्रपत्र भी बांटे जा रहे हैं। इसके बाद भी नगर क्षेत्र के 36 बूथों के बीएलओ की सक्रियता अभी तक शून्य है। इनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
जिन लोगों ने मैपिंग के कार्य में लापरवाही बरती है, उनमें बीएलओ दुर्गेश कुमारी, तसलीम, अनवर हुसैन, अमित कुमार, अजय पाल सिंह, संदीप मिश्र, कविता तिवारी, अजय प्रकाश, नौशबा आजमी, इफ्फत महमूद, अभिषेक, तनु जैन, गंगा देव, कादंबरी सक्सेना हैं। रिशु सोनी, प्रिया सक्सेना, वंदना प्रजापति, महेंद्र कनौजिया, सरिता अर्पण, उदित वर्मा, फैजान उर रहमान, शाइस्ता साबिर, फैजिया, धीरेंद्र, दीप्ति राठौर, आरती गंगवार, प्रांकुर, नीलम, संजीव, भानु प्रताप का नाम भी शामिल है।

