अरुणाचल प्रदेश में मिले कोविड-19 के नए केस, गर्भवती महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

3 Min Read
अरुणाचल प्रदेश में मिले कोविड-19 के नए केस, गर्भवती महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

इटानगर: अरुणाचल प्रदेश में मौजूदा कोविड-19 लहर का पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। राज्य निगरानी अधिकारी (स्टेट सर्विलांस ऑफिसर) लोबसांग जाम्पा ने बताया कि मंगलवार को एक माँ और बेटी की आरटी-पीसीआर टेस्ट में कोविड-19 की पुष्टि हुई। इससे पहले, सोमवार को इटानगर में 34 साल की एक गर्भवती महिला का रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) पॉजिटिव आया था। महिला को बुखार और हल्की खांसी की शिकायत थी। जाम्पा ने कहा, ‘हमने मंगलवार को RT-PCR टेस्ट किया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।’ उन्होंने बताया कि यह गर्भवती महिला 13 मई को बेंगलुरु से इटानगर आई थी।

महिला की मां भी पाई गई पॉजिटिव

महिला की 53 साल की मां भी RT-PCR टेस्ट में पॉजिटिव पाई गईं, लेकिन उनमें कोई लक्षण (एसिम्प्टोमैटिक) नहीं हैं। गर्भवती महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है, जबकि उनकी मां को आइसोलेशन में रखा गया है। जाम्पा ने लोगों से घबराने की ज़रूरत न होने की अपील की और कहा कि नया स्ट्रेन (वायरस का प्रकार) पहले के वेरिएंट्स की तुलना में कम गंभीर है। उन्होंने कहा, ‘स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है और वायरस के फैलाव को रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठा रहा है।’ जल्द ही दिल्ली के नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) से सलाह के बाद एक विस्तृत सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाह (एडवाइजरी) जारी की जाएगी।

ICMR का क्या कहना है?

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने 27 मई 2025 को बताया कि देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। पहले दक्षिण भारत, फिर पश्चिमी भारत और अब उत्तरी भारत में मामले बढ़ रहे हैं। ICMR की निगरानी प्रणाली (रिस्पिरेटरी वायरस सेंटिनल सर्विलांस नेटवर्क) उभरते वायरस और रोगजनकों पर नजर रख रही है। ICMR ने सलाह दी है कि स्थिति पर सतर्कता बरती जाए, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। साथ ही, ICMR ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए मानक दिशानिर्देशों का पालन करने पर जोर दिया है।

मास्क का इस्तेमाल:

भीड़-भाड़ वाली जगहों, खासकर बंद स्थानों में मास्क पहनें। यह वायरस के हवा में फैलने से रोकता है। हाथों की सफाई: साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल-बेस्ड सैनिटाइजर का उपयोग करें। लक्षणों पर नजर: बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट कराएं और स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें। भीड़ से बचें: अनावश्यक यात्रा और भीड़-भाड़ वाली जगहों से परहेज करें। अभी अरुणाचल प्रदेश में क्या है स्थिति? अरुणाचल प्रदेश में यह पहला मामला मौजूदा लहर का है, और स्वास्थ्य विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है। लोगों से अपील है कि वे सावधानी बरतें और स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों का पालन करें। जाम्पा ने कहा, ‘हमें घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version