खाताधारक के मोबाइल पर न तो कोई लिंक आया और न ही उसने किसी को कोई ओटीपी बताया। इसके बाद भी उसके 3 खातों से साइबर ठगों ने 1.24 लाख रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर ठगी की जानकारी हुई।
थाना मलावन के गांव सैदपुर निवासी उत्तमचंद्र ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह दिल्ली में रहकर नौकरी करता है। उसका बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक व पत्नी सुमनलता का केनरा बैंक में खाता है। तीनों ही खातों में एक ही मोबाइल नंबर लगा हुआ है। 12 सितंबर को वह दिल्ली से फिरोजाबाद जिले के गांव पाढ़म में तेरहवीं की दावत खाने आया था।
वहां से अपने गांव जाने के लिए निकला तो मोबाइल पर बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से 21000 रुपये निकाले जाने के मैसेज आया। उसको पढ़ ही रहा था, तब तक पंजाब नेशनल बैंक से 3600 रुपये और पत्नी के केनरा बैंक खाते से 99999 रुपये निकाले जाने का भी मैसेज प्राप्त हुआ।
खातों में बैलेंस चेक किया तो पता चला कुल मिलाकर तीनों खातों से 1.24 लाख रुपये निकाले गए थे। बताया कि न तो उसके पास कोई ओटीपी आया और न ही किसी अनजान लिंक को खोला है। इसके बाद भी साइबर ठगों ने खाते से रुपये निकाल लिए। सीओ सदर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और गहनता के साथ मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

