न्यूजीलैंड के लिए टूट गया सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड, 2 बल्लेबाजों ने शतकों से किया कमाल

2 Min Read
न्यूजीलैंड के लिए टूट गया सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड, 2 बल्लेबाजों ने शतकों से किया कमाल

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लैथम और डेवोन कोन्वे ओपनिंग करने उतरे और इन दोनों ने दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। दोनों ही प्लेयर्स शतक लगा चुके हैं। इन प्लेयर्स ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई हैं।

न्यूजीलैंड के लिए लैथम-कॉन्वे ने कर दी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

टॉम लैथम और डेवोन कॉन्वे ने अभी तक पहले विकेट के लिए 323 रनों की साझेदारी की है। यह न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है और अच्छी बल्लेबाजी के दम पर बड़ा कीर्तिमान तोड़ डाला है। इससे पहले कीवी टीम के लिए 276 रनों की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी स्टीवी डेम्पस्टर-जैकी मिल्स (1930 में इंग्लैंड के खिलाफ) और शेरविन कैंपबेल-एड्रियन  (1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ) थी।

न्यूजीलैंड के लिए किया बड़ा कमाल

टॉम लैथम और डेवोन कॉन्वे की जोड़ी न्यूजीलैंड के लिए पहली ऐसी ओपनिंग जोड़ी बन गई है, जिसने टेस्ट क्रिकेट में 300 प्लस रनों की साझेदारी की थी। इन दोनों से पहले न्यूजीलैंड के लिए कोई भी ऐसा नहीं कर पाया था। अब लैथम और कॉन्वे ने बेहतरीन बल्लेबाजी से यह कर दिखाया है।

175 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं डेवोन कॉन्वे

स्टार डेवोन कॉन्वे को आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया था और वह अनसोल्ड रहे थे। जबकि वह अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं और पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेले थे, लेकिन इस बार CSK ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। अब उन्होंने अपने बल्ले की धमक दिखाई है। वह अभी भी 175 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके लगाए हैं। दूसरी तरफ टॉम लैथम 137 रन बनाकर आउट हुए हैं। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version