राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी, शोध, इंजीनियरिंग, डेंटल, मेडिकल, प्रबंधन, आर्किटेक्चर की रैंकिंग में गिरावट आई है। यूनिवर्सिटी रैंकिंग में एएमयू को 10वीं रैंक मिली है, जबकि मैनेजमेंट और लॉ की रैंकिंग में सुधार हुआ है।
वर्ष 2024 में यूनिवर्सिटी आठवें स्थान पर थी। वर्ष 2025 में 10वें स्थान पर है। वर्ष 2022 में यूनिवर्सिटी की 11वीं रैंक थी। सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी, शोध, इंजीनियरिंग, डेंटल, आर्किटेक्चर की रैंकिंग में गिरावट से इंतजामिया उन कारणों की छानबीन में जुटा है जो रैंकिंग की गिरावट को जिम्मेदार हैं। कहां खामियां रह गई है, इस पर चिंतन में जुट गया है।
विश्वविद्यालय की रैंकिंग सूची जारी हुई है। हम इसका अध्ययन करने में जुटे हैं। – उमर पीरजादा, जनसंपर्क अधिकारी, एएमयू

