महाराष्ट्र निकाय चुनाव को लेकर वार-पलटवार के दौर में भाषा की लड़ाई भी तेज हो गई है। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के हिंदी वाले बयान पर अब बीजेपी के फायरब्रांड नेता नितेश राणे ने तीखा तंज कसा है।
रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान राज ठाकरे ने कहा था, “हम हिंदू हैं, हिंदी नहीं।” इस पर पलटवार करते हुए नितेश राणे ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया है, “हम हिंदू हैं… उर्दू नहीं! मुंबई महादेव”
फडणवीस के बयान पर राउत का पलटवार
इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा था की मुंबई का अगला मेयर हिंदू होगा और वो मराठी होगा। इस पर शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत ने रविवार को बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, “सीधे कहो कि मराठी मेयर बनेगा। आप बीच में ‘हिंदू’ शब्द क्यों ला रहे हो? मराठी कहते हुए आपकी जीभ क्यों लड़खड़ा रही है? यह मुंबई मराठी लोगों की है। हिंदुत्व मत सिखाओ।”
राउत ने कहा, “शिवाजी महाराज, बाल ठाकरे का जन्म महाराष्ट्र में हुआ। यहां औरंगजेब पैदा नहीं हुआ,वो गुजरात में पैदा हुआ था, इसलिए हमें फडणवीस जैसे लोग हिंदुत्व ना सिखाए। फडणवीस के साथ खड़ा रहने वाला शिंदे क्या हमें हिंदुत्व सिखाएंगे, क्या संबंध है उनका हिंदुत्व से, ये दिल्ली वालों के बूट चाटने वाले हैं।”
29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान
बता दें कि महाराष्ट्र की कुल 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान 15 जनवरी को निर्धारित किया गया है, जबकि इसके नतीजे अगले ही दिन 16 जनवरी को घोषित कर दिए जाएंगे। वोटिंग से पहले ही सत्ताधारी महायुति गठबंधन के 68 उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं, जिनमें बीजेपी के 44, शिवसेना (शिंदे गुट) के 22 और राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार) के 2 उम्मीदवार शामिल हैं।

