क्रेडिट कार्ड लेने के 4 जबरदस्त हैक
भारत का फाइनेंशियल सिस्टम तेजी से बदल रहा है। कभी क्रेडिट कार्ड सिर्फ सैलरीड लोगों की पहचान माना जाता था, लेकिन अब हालात अलग हैं। आज छात्र, गृहिणी को भी बिना नौकरी और बिना इनकम प्रूफ के क्रेडिट कार्ड हासिल कर रहे हैं। बैंक और फाइनेंशियल संस्थान अब ग्राहकों की प्रोफाइल को नए नजरिए से देख रहे हैं। अगर आप भी सोचते हैं कि बिना सैलरी स्लिप के क्रेडिट कार्ड मिलना नामुमकिन है, तो यह खबर आपके लिए है।
1. FD के बदले सुरक्षित क्रेडिट कार्ड
बिना इनकम प्रूफ क्रेडिट कार्ड पाने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका फिक्स्ड डिपॉजिट आधारित कार्ड है। HDFC बैंक, ICICI बैंक जैसे कई बड़े बैंक FD के बदले क्रेडिट कार्ड जारी करते हैं। आमतौर पर ₹10,000 या ₹15,000 की FD पर बैंक आपको 75% से 90% तक की क्रेडिट लिमिट दे देता है। इसमें बैंक का जोखिम कम होता है और कार्डधारक को नियमित भुगतान से क्रेडिट स्कोर बनाने का मौका मिलता है। यह तरीका पहली बार कार्ड लेने वालों के लिए बेहद उपयोगी माना जाता है।
2. Add-on कार्ड से आसान एंट्री
अगर आपके परिवार में किसी के पास पहले से क्रेडिट कार्ड है, तो आप उनके कार्ड पर Add-on कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस सुविधा में अलग से इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं होती। HDFC, Axis और Kotak जैसे बैंक यह सुविधा पति-पत्नी, माता-पिता और बच्चों को देते हैं। इससे नए यूज़र को कार्ड इस्तेमाल करने का अनुभव और वित्तीय अनुशासन सीखने में मदद मिलती है।
3. छात्रों के लिए खास क्रेडिट कार्ड
अब कई बैंक कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए स्पेशल स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऑफर कर रहे हैं। इन कार्ड्स में सैलरी स्लिप नहीं मांगी जाती, बल्कि एडमिशन प्रूफ और बैंक अकाउंट के आधार पर कार्ड जारी किया जाता है। ICICI और Axis बैंक जैसे संस्थान इस सेगमेंट में सक्रिय हैं। हालांकि, इन कार्ड्स में लिमिट कम और नियम सख्त हो सकते हैं।
4. गारंटर या को-साइनर का सहारा
अगर आपके पास खुद का इनकम प्रूफ नहीं है, तो किसी भरोसेमंद गारंटर या को-साइनर की मदद ली जा सकती है। गारंटर की आय स्थिर और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए। इससे बैंक को भुगतान की सुरक्षा मिलती है और कार्ड अप्रूवल की संभावना बढ़ जाती है।

