TMKOC में अब दिखेंगी नई ‘दयाबेन’, मेकर्स ने ऑडिशन के बाद एक्ट्रेस के साथ शुरू की शूटिंग

2 Min Read

नई दिल्ली। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दयाबेन के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी के शो छोड़ने के बाद, मेकर्स को उनकी जगह नए कलाकार को ढूंढने में कई साल लग गए।

इस दौरान शो की कहानी बिना दयाबेन के ही आगे बढ़ती रही। मगर अब लग रहा है कि दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है। टीवी पर जल्द ही दर्शकों को नई दयाबेन नजर आने वाली हैं।

जल्द नजर आएंगी नई दयाबेन

असित मोदी ने दिशा वकानी का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, असित मोदी काफी समय से दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन ले रहे थे। लंबे इंतजार के बाद अब उनकी यह तलाश पूरी हो गई है।

हालांकि, नई एक्ट्रेस की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि मेकर्स नई एक्ट्रेस के साथ मॉक शूट कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक शो के मेकर्स या टीम की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

क्या थी दिशा वकानी के शो छोड़ने की वजह?

इसी साल मीडिया से बातचीत में असित मोदी ने खुलासा किया था कि दिशा वकानी अब दयाबेन के किरदार में वापसी नहीं करने वाली हैं। दरअसल, दिशा वकानी ने शो छोड़ने का फैसला अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से किया था। वह फिलहाल अपने दोनों बच्चों की देखभाल में व्यस्त हैं।

शादी के बाद, 2018 में वह मैटरनिटी लीव पर गई थीं और तब से शो में वापसी नहीं की। मीडिया से बातचीत में असित मोदी ने कहा था, “मुझे लगता है कि दिशा वकानी अब वापस नहीं आ सकतीं। उनके दो बच्चे हैं। वह मेरी बहन जैसी हैं। आज भी हमारा उनके परिवार के साथ बहुत करीबी रिश्ता है।”

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version