मफिया अतीक गिरोह के सदस्यों के खिलाफ ऑपरेशन हंटर, 11 लग्जरी गाड़ियां सीज; मची खलबली

3 Min Read

प्रयागराज। मरहूम माफिया अतीक अहमद के करीबियों और गिरोह के सदस्यों के खिलाफ प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस फिर से एक्शन मोड में आ गई है। गुरुवार रात अतीक से जुड़े अपराधियों के घरों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की।

इस दौरान लग्जरी कार सहित कुल 11 गाड़ियों को सीज करने की कार्रवाई की गई। इनमें किसी गाड़ी पर नंबर नहीं था तो किसी पर हूटर और काली फिल्म लगाई गई थी। कई घंटे तक मरियाडीह से लेकर कसारी-मसारी तक हिस्ट्रीशीटर और अपराधियों को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिससे अतीक गैंग से जुड़े लोगों में खलबली मची रही।

बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग तरह के अपराधियों की सक्रियता बढ़ गई थी। वह शहर में कानून और शांति-व्यवस्था में खलल डाल रहे थे। लग्जरी गाड़ियों से चलते वक्त दूसरे वाहनों को टक्कर मारने के साथ ही विरोध करने वालों को डराते और धमकाते थे।

इस तरह की कई शिकायत मिलने के बाद डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने शहर जोन में ‘ऑपरेशन हंटर’ शुरू किया। इसके लिए कुल 10 टीमें बनाई गई हैं, जिसमें SOG, सर्विलांस के अलावा दूसरे थानों के तेज-तर्रार पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है।

DCP ने विभिन्न मुकदमों में वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के साथ ही हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी और दूसरे अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसके बाद एक्टिव हुई पुलिस टीमें गुरुवार रात मरियाडीह, सिलना, नसीरपुर, भीटी, कसारी-मसारी, चकिया, झूंसी, करेली सहित कई अन्य क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच की गई। नियम विरुद्ध होने पर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई गई।

रेस्टोरेंट, बैठकी के अड्डों पर खास नजर

अपराधियों और उनसे जुड़े लोग जिन-जिन होटल, रेस्टोरेंट सहित अन्य स्थान पर जाते हैं। कुछ विशेष स्थान पर देर रात तक बैठकी करते हैं, उन्हें भी चिन्हित किया जा रहा है।

इसके लिए सादे कपड़ों वाली पुलिस टीम को सक्रिय किया गया है। जो ऐसे लोगों और स्थान के बारे में जानकारी जुटाकर पूरी फेहरिस्त तैयार कर रही है। जल्द ही उन थानों पर भी पुलिस टीम दस्तक देगी।

DCP सिटी अभिषेक भारती ने बताया वांछित और सक्रिय अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया है। पुलिस की 10 टीमें बनाई गई हैं जिन्हें अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। कानून और शांति-व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version