पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लगेगा बहुत बड़ा झटका, आईसीसी रैंकिंग में होगा भयंकर उलटफेर

4 Min Read
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लगेगा बहुत बड़ा झटका, आईसीसी रैंकिंग में होगा भयंकर उलटफेर

ICC ODI Rankings: आईसीसी की रैंकिंग में बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है। हम यहां पर वनडे की टीम रैंकिंग की बात कर रहे हैं। इस बदलाव में सबसे ज्यादा नुकसान जिस टीम को होगा, वो पाकिस्तानी टीम होगी। वैसे तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी कोई वनडे मैच नहीं खेल रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के घटिया खेल का नतीजा पाकिस्तान को भुगतना होगा, जो आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में नीचे जा सकती है। 

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से पड़ेगा असर इस वक्त ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। तीन मैचों की सीरीज के दो मैच हो चुके हैं। दोनों मुकाबले जीतकर साउथ अफ्रीकी टीम ने जहां सीरीज अपने नाम कर ली है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के साथ ही पाकिस्तान की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम हार रही है, जाहिर है कि उसे नुकसान होगा। साउथ अफ्रीका की टीम जीत रही है, साफ है कि उसे फायदा होगा, लेकिन पाकिस्तानी टीम का इसमें क्या नुकसान होगा, चलिए आपको बताते हैं। 

आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में ये है मौजूदा हालत आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग पर नजर डाली जाए तो वहां भारत पहले नंबर पर है। उसकी रेटिंग 124 की है। फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम 109 की रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम अब 105 की रेटिंग के साथ नंबर तीन पर है और श्रीलंकाई टीम 103 की रेटिंग के साथ नंबर चार पर है। पाकिस्तान टीम 100 की रेटिंग के साथ नंबर पांच पर इस वक्त मौजूद है, वहीं साउथ अफ्रीका की रेटिंग भी अब 100 की हो गई है। ये टीम इस वक्त नंबर छह पर है। 

साउथ अफ्रीकी टीम ने जीता आखिरी मैच तो पाकिस्तान को होगा नुकसान ये तो आपने मौजूदा स्थिति समझ ली। अब अगर ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के तीसरे मैच में भी साउथ अफ्रीका की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाती है तो साउथ अफ्रीका की अभी जो रेटिंग 100 की है, वो बढ़कर 101 की हो जाएगी। यानी पाकिस्तान से एक ज्यादा हो जाएगी। ऐसे में साउथ अफ्रीका की टीम एक स्थान के फायदे के साथ सीधे नंबर 5 पर पहुंच जाएगी और पाकिस्तानी टीम 100 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर चली जाएगी। यानी पाकिस्तान को एक स्थान का नुकसान होगा। 

24 अगस्त को खेला जाएगा आखिरी मुकाबला अब जब इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 24 अगस्त को खेला जाएगा तो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ साथ पाकिस्तान की भी इस पर नजर रहेगी। क्योंकि साउथ अफ्रीका की जीत से उसे नुकसान होगा। पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन इधर काफी खराब रहा है। टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेली थी, जहां उसका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। अब देखना होगा कि आखिरी मुकाबले में क्या ऑस्ट्रेलिया की टीम वापसी कर पाती है या​ फिर हार का ही मुंह देखने के लिए मजबूर होना पड़ता है। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version