‘आसिम मुनीर की करतूतों की सजा मिली पाकिस्तान को’, जानें और क्या बोले भारत के पूर्व उच्चायुक्त

3 Min Read
‘आसिम मुनीर की करतूतों की सजा मिली पाकिस्तान को’, जानें और क्या बोले भारत के पूर्व उच्चायुक्त

पाकिस्तान में भारत के पूर्व उच्चायुक्त जी पार्थसारथी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की बुद्धिमत्ता और भारतीय सशस्त्र बलों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि समस्या यह है कि पाकिस्तान में अब आसिम मुनीर नामक एक सेना प्रमुख है। आसिम मुनीर एक कट्टरपंथी है और उसे व्यक्तिगत रूप से विश्वास था कि वह भारत से मुकाबला कर सकता है, इसलिए उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ी… उसे पराजित किया गया और अपमानजनक रूप से पराजित किया गया और पाकिस्तान ने अपने इसी कट्टरपंथी सेना प्रमुख की करतूतों की कीमत चुकाई।”

नवाज बंधु सेना के बीच फंस गए हैं

पार्थसारथी ने कहा कि शरीफ बंधु (नवाज शरीफ और शहबाज शरीफ) दोनों ही प्रधानमंत्री के रूप में सेना के युद्धों में फंस गए हैं। पूर्व भारतीय दूत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के अंदर बहुत सारी सोच को जन्म देगा। उन्होंने कहा, “(पाकिस्तानी) सेना पंजाबी है। इसमें न्यूनतम प्रतिनिधि हैं – या तो मुहाजेर, बलूच, सिंधी या कोई और। इसलिए, वे इसमें शामिल नहीं होने जा रहे हैं और वे पंजाबियों को दोषी ठहराएंगे। यह अंदर ही अंदर होने जा रहा है, कम से कम राजनीतिक पक्ष में, और हमें बस दृढ़ रहना है।”

भारत की निर्णायक जीत

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री से लेकर तीनों सेनाओं के प्रमुखों को बधाई दी जानी चाहिए क्योंकि इस संघर्ष के लिए हमने तीनों सेनाओं, थलसेना, वायुसेना और नौसेना को तैनात किया है और इसलिए यह युद्ध में सिर्फ़ सेना की जीत नहीं है, यह भारत के पूरे सशस्त्र बलों और इसलिए भारत के लोगों की जीत है। पार्थसारथी ने कहा, “मुझे लगता है कि यह एक निर्णायक जीत है।”

सेना ने पाकिस्तान को दे दी है चेतावनी

प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा, “इस बार, अगर पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई करने की हिम्मत की, तो पाकिस्तान जानता है कि हम क्या करने जा रहे हैं”। बता दें कि पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक हमले के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों पर हमला करने के लिए 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version