आगरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) 19 अगस्त से घर-घर सर्वे कर रहे हैं। मतदाता सूची से मिलान हो रहा है। सर्वे में बीएलओ को जो घर बंद मिले, उनका एसडीएम सत्यापन करेंगे। प्रभारी अधिकारी पंचायत प्रतिभा सिंह ने इस संबंध में सभी एसडीएम व समन्वय अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
बीएलओ 29 सितंबर तक घर-घर सर्वे करेंगे। सर्वे से पहले उस ग्राम पंचायत में मुनादी कराई जाएगी। पंचायतवार मतदाता सूची का पुनरीक्षण होगा। मतदाता सूची से किसी भी ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत सदस्य, अध्यक्ष समेत किसी भी जनप्रतिनिधि का नाम नहीं हटाया जाएगा। सर्वे के दौरान डुप्लीकेट मतदाता भी चिह्नित किए जा रहे हैं। 690 ग्राम पंचायतों में कितने डुप्लीकेट मतदाता हैं, यह 29 सितंबर को सर्वे रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा। डुप्लीकेट मतदाताओं की सूचना प्रतिदिन के सर्वे के आधार पर जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत कार्यालय में उपलब्ध कराई जा रही है।
ऑनलाइन आवेदन हुए बंद
पंचायत चुनाव में मतदाता बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर को बंद हो गए। करीब एक हजार से अधिक नए नाम जोड़ने के लिए आवेदन आए हैं। ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का भी बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं।

