PBKS vs CSK: IPL में लगातार चौथा मैच हारा CSK, 2022 से पंजाब से मिली है सर्वाधिक शिकस्त

4 Min Read

चंडीगढ़। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए IPL का यह 18वां सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम के पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जो इस सीजन उसकी लगातार चौथी हार है।

पंजाब किंग्स ने CSK को 18 रन से हराकर जीत की पटरी पर वापसी कर ली। सीएसके ने अब तक पांच मैच खेले हैं और उसे एक मैच में ही जीत मिली है। दूसरी ओर, पंजाब ने CSK पर जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष चार में वापसी कर ली है। पंजाब के चार मैचों में तीन जीत और एक हार के साथ छह अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है।

न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 219 रन बनाए थे। जवाब में सीएसके निर्धारित ओवरों में पांच विकेट खोकर सिर्फ 201 रन ही बना सकी।

कब-कब गंवाए लगातार चार मैच

आईपीएल इतिहास में यह चौथी बार है जब CSK ने किसी आईपीएल सीजन में लगातार चार मैच गंवाए हैं। उसने 2010, 2022, 2022-23 और अब 2025 सीजन में लगातार चार मैच गंवाए।

2010 में टीम को पंजाब, आरसीबी, मुंबई और राजस्थान से हार मिली थी। वहीं, 2022 में केकेआर, लखनऊ, पंजाब और हैदराबाद ने सीएसके को हराया था। 2022- 23 में मुंबई, गुजरात, राजस्थान और गुजरात ने टीम को मात दी थी।

दरअसल, 2022 सीजन के अंतिम तीन मैच CSK ने गंवाए थे और 2023 सीजन का शुरुआती मुकाबला भी टीम हार गई थी। इस तरह उसने लगातार चार मैच गंवाए थे। अब CSK को इस सीजन RCB, गुजरात, दिल्ली और पंजाब से हार का सामना करना पड़ा।

पंजाब पड़ा है भारी

CSK को 2022 से आईपीएल में सबसे ज्यादा हार अगर किसी टीम से मिली है तो वो पंजाब किंग्स ही है। पंजाब ने 2022 से अब तक सीएसके को पांच बार हराया है।

पंजाब ने इस मामले में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस को पीछे छोड़ा जिन्होंने सीएसके को चार-चार बार हराया है। वहीं, चेन्नई को लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ तीन-तीन बार हार का सामना करना पड़ा है।

कॉनवे ने साई सुदर्शन को पीछे छोड़ा

सीएसके के लिए पंजाब के खिलाफ डेवोन कॉनवे ने अर्धशतकीय पारी खेली। तीसरे विकेट के लिए शिवम दुबे और डेवोन कॉनवे ने 51 गेंदों में 89 रन जोड़े। कॉनवे ने इस मुकाबले में 69 रनों की दमदार पारी खेली।

इस दौरान उन्होंने महज 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ कॉनवे ने आईपीएल में 1000 रन भी पूरे कर लिए। वह सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए।

उन्होंने इस मामले में साई सुदर्शन और मैथ्यू हेडन को पीछे छोड़ा। सुदर्शन और हेडन ने 25 पारियों में आईपीएल में 1000 रन पूरे किए थे, जबकि कॉनवे ने 24 पारियों में ही ऐसा किया।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version