PBKS vs RCB Qualifier 1: पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 में बदलाव तय, इस प्लेयर की हो सकती है वापसी

3 Min Read

पंजाब किंग्स की टीम ने 11 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल के प्लेऑफ में अपनी जगह को बनाया है। पंजाब किंग्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही है और उन्होंने लीग स्टेज के मुकाबले खत्म होने के बाद प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 की पोजीशन पर रहते हुए खत्म किया। अब प्लेऑफ में पंजाब किंग्स की टीम का सामना पहले क्वालीफायर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। इस मैच में दोनों टीमों की नजरें जीत हासिल कर सीधे फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का करने पर होगी। वहीं पंजाब किंग्स की टीम को इस अहम मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में भी बदलाव करना होगा।

मार्को यान्सन लौटे घर वापस, चहल की हो सकती वापसी

आईपीएल 2025 के सीजन में पंजाब किंग्स टीम के बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों का भी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। इसमें एक नाम जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यान्सन का है जिन्होंने अहम समय पर टीम को सफलता दिलाई है। वहीं यान्सन अब प्लेऑफ मैचों के लिए स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं वह अब वापस अपने देश लौट गए हैं, जो पंजाब किंग्स की टीम के लिए एक बड़ा झटका इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले माना जा सकता है। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम में यदि प्लेइंग 11 में बदलाव को लेकर बात की जाए तो उसमें लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की वापसी देखने को मिल सकती है जो पिछले 2 मैचों में पूरी तरह से फिट नहीं होने के चलते खेल नहीं सके थे। इसके अलावा मार्को यान्सन की जगह पर अजमतुल्लाह ओमरजई को मौका मिल सकता है।

जोश इंगलिस और प्रियांश आर्य पर रहेगी फिर एकबार सभी की नजरें

इस सीजन पंजाब किंग्स टीम की बल्लेबाजी में 2 प्लेयर्स की अहम भूमिका देखने को मिली है जिसमें एक नाम युवा ओपनिंग बल्लेबाज प्रियांश आर्य का है जिन्होंने पावरप्ले के दौरान तेज से रन बनाने की जिम्मेदारी को काफी बखूबी संभाला है और टीम को तेज शुरुआत देने का काम किया है। वहीं दूसरा नाम विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस का है जो नंबर-3 पर खेलने के साथ एक छोर से रनों की गति को तेज रखने का काम करते हुए दिखाई दिए हैं, ऐसे में क्वालीफायर-1 मुकाबले में पंजाब किंग्स को इन दोनों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

क्वालीफायर-1 मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 प्रियांश आर्या, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमातुल्लाह ओमरजई, युजवेंद्र चहल, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version