UP: आगरावाले सबसे ज्यादा बातूनी, वाहन चलाते समय भी करत हैं बातें, यकीन न आए…तो देख लें RTO की रिपोर्ट

2 Min Read
UP: आगरावाले सबसे ज्यादा बातूनी, वाहन चलाते समय भी करत हैं बातें, यकीन न आए…तो देख लें RTO की रिपोर्ट

जुर्माना भर देंगे लेकिन वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना नहीं छोड़ेंगे। कई लोगों के दो-दो बार चालान हो चुके है फिर भी सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। इस मामले में प्रतिदिन करीब 10 लोगों के चालान भी हो रहे हैं। पिछले दो माह में संभागीय परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने करीब 883 लोगों का चालान कर 8 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है।

दुुर्घटना होने का एक बड़ा कारण वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना भी है। पर, लोग इस गलत आदत को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। आरटीओ प्रवर्तन दल की टीम अभियान चलाकर चालान भी कर रही है। दो या चार पहिया वाहन चलाते समय कई लोग मोबाइल से बात करने में लगे रहते हैं और ईयर फोन का प्रयोग भी करते हैं।
ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। आरटीओ प्रवर्तन दल की टीम ने अप्रैल और मई में करीब 883 लोगों का चालान वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने पर किया है। इसकी एवज में एक हजार रुपये जुर्माना प्रति चालान से जमा कराया गया। चार से पांच मामलों में दूसरी बार चालान होने पर यह जुर्माना 10 हजार रुपये हो गया। आरटीओ (प्रवर्तन) अखिलेश कुमार द्विवेदी बताते हैं कि वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके बाद भी लोग इस आदत को छोड़ने के लिए तैयार नहीं दिख रहे।
आगरा में सबसे अधिक चालान
मंडल की बात करें, तो आगरा में सबसे अधिक चालान वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने पर हुए है। कई चालान स्मार्ट सिटी कैमरों से भी किए गए है।

जिला             चालान
आगरा             883
फिरोजाबाद     103
मथुरा             340
मैनपुरी             11

ये आंकड़े अप्रैल-मई 2025 के आरटीओ के हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version