यूपी के बहराइच से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां शनिवार देर रात एक भेड़िया घर में घुसकर मां के पास सो रहे चार माह के मासूम को उठा ले गया। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चल सका है। घटना से घर में चीख पुकार मची है। ग्रामीणों में दहशत फैली है।
घटना कैसरगंज क्षेत्र के गोड़हिया नंबर-3 के मजरे मल्लाहनपुरवा की है। यहां घर में घुसे भेड़िये ने मां के आंचल में सो रहे चार माह के मासूम को उठा ले गया। घटना आधी रात करीब 12:30 बजे की है। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। गांव वालों के साथ मिलकर घरवाले उसे लगातार तलाश करते रहे। लेकिन, खबर लिखने तक उसका कहीं पता नहीं चल सका।
भेड़िया कमरे में घुसा और मासूम को उठा ले गया
गांव निवासी संतोष का चार माह का बेटा सुभाष अपनी मां किरण के साथ घर के अंदर सो रहा था। आधी रात को एक भेड़िया कमरे में घुसा और मासूम को उठाकर भाग गया। बच्चे की चीख और अचानक हलचल से मां की नींद खुल गई। उसने बच्चे को गायब देखा तो चीखने लगी। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सभी ने जंगल व खेतों की ओर तलाश शुरू की। लेकिन, मासूम का कोई पता नहीं चल सका।
बताया गया कि संतोष और किरण की शादी को दो वर्ष हुए हैं। सुभाष उनका इकलौता बेटा था। घटना के बाद मां किरण का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार और ग्रामीण लगातार मासूम की तलाश में जुटे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो ऐसी घटनाएं आगे भी देखी जा सकती हैं। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों ने की सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कई महीनों से भेड़ियों का आतंक बढ़ गया है। कई बार गांव के आसपास देखा गया। लेकिन, जिम्मेदारों की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। अब हालात और खतरनाक होते जा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई, वन विभाग की टीम तैनात करने और गांव में सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग की है।

