पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह नेपाली मजदूरों को लेकर जा रही मिनी बस और धान से भरे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसा सुबह करीब नौ बजे गजरौला थाना क्षेत्र के बिनौर गुरुद्वारे के पास बिजलीघर मोड़ पर हुआ। जानकारी के अनुसार मिनी बस हिमाचल प्रदेश के रूहडू से नेपाली मजदूरों को नेपाल के जाजर कोठी, थाना सिलिंगी छोड़ने जा रही थी। इस दौरान सामने से आ रहे धान से लदे ट्रक से बस की टक्कर हो गई।
ओवरटेक करने की वजह से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ओवरटेक करने के प्रयास में हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि मिनी बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस चालक समेत आठ लोग घायल हो गए, जबकि एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही गजरौला पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतक की पहचान बहादुर खत्री की रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए मार्ग पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

