Pilibhit News: महिला को मारने वाली बाघिन अब डंडिया गांव के बाग में दिखी, ग्रामीणों में दहशत

2 Min Read
Pilibhit News: महिला को मारने वाली बाघिन अब डंडिया गांव के बाग में दिखी, ग्रामीणों में दहशत

पीलीभीत के न्यूरिया क्षेत्र में पिछले कई दिनों से दहशत का पर्याय बनी बाघिन बृहस्पतिवार सुबह डंडिया गांव के पास देखी गई। किसान निजामुद्दीन के आम के बाग में बाघिन की चहलकदमी देखे जाने के बाद ग्रामीण में दहशत फैल गई। सूचना पर आला अफसरों के साथ वन विभाग की टीमें पहुंच गईं। अफसरों का दावा है कि बाघिन की लोकेशन ट्रेस कर घेराबंदी की जा रही है। हालांकि ग्रामीण वन विभाग पर लगातार लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं।

उनका कहना है कि तीन दिन पूर्व भी बाघिन डंडिया गांव के आसपास देखी गई थी। विभाग को भी इसकी सूचना मिली थी लेकिन पकड़ने के कोई प्रयास नहीं किए गए। बृहस्पतिवार सुबह बाघिन फिर गांव के नजदीक पहुंच गई। ग्रामीण की नजर पड़ी तो लोग मौके पर एकत्र हो गए।

डीएफओ मनीष सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीमों ने बाघिन की घेराबंदी के प्रयास शुरू किए। प्रभावित क्षेत्र के आसपास लोगों को आने से रोका गया है। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी गांव में तैनात की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से बाघिन की मौजूदगी और लगातार हो रहे हमलों के चलते खेताबाड़ी का काम पूरी तरह से प्रभावित है। फसलों को नुकसान हो रहा है। ग्रामीण जल्द से जल्द बाघिन को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version