Pilibhit: नगर पालिका के भवन में संचालित सपा कार्यालय खाली कराने की तैयारी, काफी संख्या में पुलिस बल तैनात

2 Min Read
Pilibhit: नगर पालिका के भवन में संचालित सपा कार्यालय खाली कराने की तैयारी, काफी संख्या में पुलिस बल तैनात

पीलीभीत में नगर पालिका ईओ के आवास में संचालित समाजवादी पार्टी (सपा) का जिला कार्यालय आज खाली हो सकता है। इस संबंध में तीन दिन पूर्व ही नगर पालिका ने एक नोटिस सपा कार्यालय के गेट पर चस्पा कर दिया था। इसमें नियमों को हवाला भी दिया गया है। नोटिस में सपा कार्यालय 10 जून को खाली कराए जाने को कहा गया है। इसी को लेकर मंगलवार सुबह से ही शहर के नकटादाना चौराहा स्थित सपा कार्यालय पर हलचल तेज हो गई। काफी संख्या में पुलिसबल कार्यालय के पास पहुंच गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची है। वहीं, इसकी जानकारी होते ही सपा कार्यकर्ता भी कार्यालय पर जुटने लगे हैं। इससे टकराव के आसार हैं।

सपा जिलाध्यक्ष ने बताया असंवैधानिक
नकटादाना चौराहा स्थित नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के आवास में संचालित सपा कार्यालय को खाली कराने के नोटिस बाद सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने इस असंवैधानिक बताया। उन्होंने डीएम-एसपी से मिलकर कोर्ट के विचाराधीन वादों के आधार पर समय मांगने की बात कही। आरोप लगाया कि पालिका प्रशासन सत्ता के दबाव में काम कर रहा है। यह भी कहा कि अगर जबरन कार्यालय खाली कराया जाता है तो विरोध किया जाएगा।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि लंबे समय से सपा कार्यालय उसी भवन में संचालित है। नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के साथ ही किराया भी नगर पालिका को दिया जा रहा है। भवन का मामला सिविल कोर्ट के अलावा सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे में नगर पालिका की ओर से असंवैधानिक तरीके से कार्यालय को खाली कराने का प्रयास गलत है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version