पीएम मोदी ने किसानों के खाते में सम्मान निधि की 20वीं किस्त भेजी
पीएम मोदी काशी से दूसरी बार देश के 9.70 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। इस बार 20,500 करोड़ रुपये की धनराशि किसानों के खाते में भेजे गए। इसका लाभ काशी के 2.21 लाख किसानों को मिला। इससे पहले उन्होंने 18 जून 2024 को 9.26 करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि भेजी थी।
दिव्यांगो को दिया जाएगा उपकरण: सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि इस बार फिर से 2200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उपहार अपनी काशी को देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आगमन काशी में हुआ है। यह परियोजनाएं शिक्षा के लिए भी है। दिव्यांगजन प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया शब्द है, एक संबोधन है। जीवन में उन्हें आगे बढ़ाने के लिए उपकरण वितरण का कार्यक्रम आज हो रहा है। आज हमारा दिव्यांगजन भी इस बात को महसूस करता है।
140 करोड़ भारतवासियों को नया गाैरव मिला: सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं। पिछले 11 वर्ष में दुनिया के चार दर्जन से अधिक देशों ने पीएम को सर्वोच्च नागरिक का सम्मान प्रेषित किया है। पीएम मोदी के लोक और विश्व कल्याण के लिए दूरदर्शिता का लोहा पूरी दुनिया मानती है। 140 करोड़ भारतवासियों को नया गाैरव मिला है।
ऑपरेशन सिंदूर, ऑपरेशन महादेव की सफलता पर बोले सीएम
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहलगाम के अपराधियों को मिट्टी में मिलाकर, दुश्मनों का घर में घुसकर, ऑपरेशन सिंदूर, ऑपरेशन महादेव की सफलता के बाद पीएम मोदी का आगमन काशी में हुआ है।
सीएम योगी ने पीएम मोदी का किया स्वागत
सीएम योगी ने सेवापुरी के गांव बनौली में जनसभा स्थल पर पीएम मोदी का स्वागत किया। उन्होंने पीएम को स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।
जनसभा स्थल पर गूंज रहा हर- हर महादेव
पीएम मोदी के आगमन पर काशीवासियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। हर- हर महादेव के जयकारे से पूरा पंडाल गूंज रहा है।
जनसभा स्थल के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के हेलिकॉप्टर से सेवापुरी स्थित बनौली गांव में कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए।
जनसभा स्थल के लिए जल्द रवाना होंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पर सुबह पहुंचे। एयरपोर्ट से वायुसेना के हेलिकॉप्टर से सेवापुरी स्थित बनौली कार्यक्रम स्थल के लिए उड़ान भरेंगे।
जनसभा स्थल पर पहुंचने लगे लोग
पीएम मोदी की जनसभा स्थल पर काशीवासियों का जमावड़ा लगने लगा है। भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौके पर पहुंच रहे हैं।
565.35 करोड़ की 14 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
पीएम नरेंद्र मोदी 565.35 करोड़ की 14 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें प्रमुख रूप से वाराणसी-भदोही मार्ग का 4 लेन चौड़ीकरण (269.10 करोड़ रुपये), 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में 300 व्यक्तियों की क्षमता वाले बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण (2.54 करोड़ रुपये), वाराणसी में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर एवं डॉग केयर सेंटर का निर्माण (1.85 करोड़ रुपये), महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र और होमी भाभा कैंसर अस्पताल, वाराणसी में 02 रेडिएशन मशीनों, रोबोटिक सर्जरी यूनिट और सीटी स्कैन मशीन की स्थापना (73.30 करोड़ रुपये), दुर्गाकुंड के जीर्णोद्धार और जल शोधन का कार्य (3.40 करोड़ रुपये) शामिल है।