PM Modi Varanasi Vsit: 16 घंटे काशी में रहेंगे पीएम मोदी, वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

1 Min Read
PM Modi Varanasi Vsit: 16 घंटे काशी में रहेंगे पीएम मोदी, वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात नवंबर को शाम पांच बजे दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचेंगे। वह करीब 16 घंटे तक काशी में रहेंगे। आठ नवंबर की सुबह आठ बजे काशी से ही खजुराहो के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही लखनऊ से सहारनपुर और फिरोजपुर से दिल्ली की नई वंदेभारत ट्रेन को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे और सुबह करीब 9 बजे बिहार के दरभंगा के लिए रवाना हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री सात नवंबर को बरेका में रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान वह पार्टी के कुछ पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। भाजपा संगठन की ओर से बैठक में रहने वाले कार्यकर्ताओं के नाम की सूची तैयार की जा रही है। 

प्रधानमंत्री जिले के अफसरों से विकास और कानून व्यवस्था के मुद्दों पर भी बात करेंगे। शहर के विकास कार्यों से जुड़े मुख्य प्रोजेक्ट की जानकारी लेंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version