जौनपुर में पुलिस मुठभेड़: 25 हजार का इनामी पशु तस्कर गिरफ्तार, फायरिंग में गोली लगने से बदमाश घायल

2 Min Read
जौनपुर में पुलिस मुठभेड़: 25 हजार का इनामी पशु तस्कर गिरफ्तार, फायरिंग में गोली लगने से बदमाश घायल

जौनपुर जिले के मरहट नहर पुलिया के पास बड़नपुर गांव स्थित ईंट भट्ठे के पास गुरुवार की देर रात पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया पशु तस्कर गिरफ्तार किया गया। वह जौनपुर, आजमगढ़ व अंबेडकर नगर जिले के विभिन्न थानों में वांछित चल रहा था। पुलिस द्वारा बचाव हेतु किए गए फायर से तस्कर के दाएं पैर में गोली लग गई। उसे उपचार हेतु सीएससी लाया गया। जहां से बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। उसके पास से एक तमंचा, खोखा और कारतूस तथा चोरी की बाइक बरामद की गई।

ये है पूरा मामला
खेतासराय थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी कलीम पुत्र अब्दुल सलाम जौनपुर जिले के अलावा आजमगढ़ और अंबेडकर नगर जिले में पशुक्रूरता, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न संगीन आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था। तीनों जिलों में उसके खिलाफ 15 मुकदमे दर्ज हैं।

प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि गुरुवार की रात सूचना मिली कि कलीम उक्त ईंट भट्ठे के पास बाइक लेकर खड़ा है। वह किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। तत्परता दिखाते प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ खेतासराय मार्ग पर दोनों तरफ से घेराबंदी कर दिया।

खुद को पुलिस से घिरता देख कलीम पुलिस को निशाना बनाकर तमंचे से फायर कर दिया। अंधेरा होने की वजह से गोली किसी को नहीं लगी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी के दाएं पैर में गोली लग गई।

घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा वरिष्ठ उप निरीक्षक तरुन श्रीवास्तव, कांस्टेबल अजय यादव, आकाश निषाद, मान सिंह और राजेश यादव शामिल रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version