कावड़ यात्रा की तैयारी: यूपी के मंत्री राजभर बोले, किसी तरह का विवाद न हो इसलिए नेमप्लेट लगाने की बात कही गई

2 Min Read

यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि कोई भी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो इसके लिए सरकार प्रयास करती है। सरकार ने कांवड़ यात्रा में पड़ने वाले ढाबों पर नेमप्लेट लगाने की बात इसलिए कही है कि जिससे किसी भी तरह का विवाद न उत्पन्न हो।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस, बसपा और सपा के लोगों ने जो नफरत का बीज बोया है उससे निजात दिलाने में उपद्रव न हो इसलिए सरकार ने ये फैसला लिया है। सरकार जो भी योजना बना रही है। सभी जाति और धर्म के लोगों के लिए बना रही है। अगर में एयर कनेक्टिविटी की बात करें तो कहां लिखा है कि सिख, ईसाई और जैन हवाई यात्रा नहीं करेंगे। सभी लोग यात्राएं कर रहे हैं। ट्रेन में कोई रोक नहीं है। होटल में कोई रोक नहीं है। चाय की दुकान पर कोई रोक नहीं है। ढाबे पर नेमप्लेट इसलिए जरूरी है कि किसी भी तरह का विवाद न हो।

उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा विरोध की राजनीति करता है। इन लोगों ने सीएए और एनआरसी का खुलकर विरोध किया था और कहा था कि ये मुसलमानों की नागरिकता छीनने का कानून है जबकि सरकार उनको नागरिकता देने का कानून लेकर आई थी। ये लोग सत्ता के खिलाफ रहते हैं। उसी कड़ी में बयान दे रहे हैं।

राजभर सपा विधायक रविदास मल्होत्रा के उस बयान का जवाब दे रहे थे जिसमें कहा गया था कि जिस तरह पहलगाम में आतंकियों ने लोगों को धर्म पूछकर मारा। ठीक उसी तरह सरकार भी लोगों की धार्मिक पहचान उजागर कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version