पुष्कर पशु मेला: 15 करोड़ रुपए है इस काले घोड़े की कीमत, 9 करोड़ रुपए तक के ऑफर मिले पर मालिक ने नहीं बेचा

2 Min Read

अजमेर: राजस्थान के अजमेर में लगे पुष्कर पशु मेले में ऊंची कीमतों के घोड़े चर्चा में बने हुए हैं। यहां चंडीगढ़ से एक काला घोड़ा भी आया है, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस घोड़े की कीमत 15 करोड़ रुपए है।

इस घोड़े का नाम शाहबाज है और उसकी उम्र महज 2.5 साल है। उसके मालिक ने बताया कि ये घोड़ा तमाम शो जीत चुका है।

घोड़े के मालिक ने क्या बताया?

घोड़े के मालिक गैरी गिल ने बताया, “ढाई साल का शाहबाज घोड़ा कई शो जीत चुका है और एक प्रतिष्ठित नस्ल का है। उसकी कवरिंग फीस 2 लाख रुपये है और उसकी बोली 15 करोड़ रुपये है। 9 करोड़ रुपये तक के प्रस्ताव मिल चुके हैं।”

घोड़े की खासियत क्या है?

घोड़े के मालिक ने बताया, “हर बार की तरह लगभग 40 जानवर लेकर हम मेले में पहुंचे हैं। इस बार हमारा मकसद था कि हम जानवर रिपीट ना करें, जो पहले ला चुके हैं, उससे कुछ अलग लेकर आएं। काला घोड़ा यानी शाहबाज 5-6 शो विनर है। पिछले साल पंजाब में 3 शो में ये फर्स्ट आया था। इसने अब तक काफी शो जीते हैं। हमने इसको पार्टिसिपेट कम करवाया है, लेकिन ये जहां भी गया है, वहां से जीतकर ही आया है।”

घोड़े के मालिक ने बताया, “इसकी हाइट 65.5 है। 2 लाख रुपए इसकी कवरिंग फीस है। एक बार फीस लेने के बाद हम घोड़ी को 4 चांसेस देते हैं। टोटल 8 जंप हो जाते हैं। जो रुकने वाली घोड़ी हो जाती है, वो 8 जंप में कंसीव हो जाती है।”

घोड़े के मालिक ने बताया, “वैसे इस देने का कोई विचार नहीं है, लेकिन हमने इसका आस्किंग प्राइज 15 करोड़ रुपए रखा है। हमें लगभग 9 करोड़ रुपए ऑफर हो चुके हैं। आगे इसके बच्चे-बच्चियां स्टैंड हो जाएं, फिर देखते हैं कि इसका क्या करना है।”

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version