हमीरपुर। तेज रफ्तार खाली डंपर बाइक सवार पिता-पुत्रों को रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में दोनों पुत्रों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल हुए पिता को इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया, जिनकी रास्ते में मौत हो गई।
धनतेरस वाले दिन हुई इस ह्रदय विदारक घटना को जिसने सुना शोक में डूब गया। वहीं, आक्रोशित लोगों ने नो इंट्री के बाद तेज रफ्तार में निकलने वाले ट्रकों का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया, जिसे पुलिस ने कार्रवाई के आश्वासन पर शांत कराया।
मिली जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली के रमेड़ी मोहल्ला निवासी 46 वर्षीय जयप्रकाश सविता लोक निर्माण विभाग (सीडी-टू) के वरिष्ठ सहायक पद पर तैनात थे। मंगलवार को धनतेरस के दिन वह विभागीय कामकाज निपटाकर अपने दोनों पुत्रों आयुष (12) और अथर्व (10) को बाइक से लेकर खरीदारी करने जा रहे थे।
लोक निर्माण विभाग के ठीक सामने कुरारा की ओर जा रहा खाली डंपर जयप्रकाश की बाइक को रौंदता हुए निकल गया। हादसे में घटनास्थल पर ही दोनों पुत्रों की मौत हो गई, जबकि जयप्रकाश का कमर का हिस्सा पूरी तरह से कुचल गया।
मौके पर मौजूद लोगों की मदद से तत्काल तीनों लोगों को अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी में मौजूद डॉ. महेंद्र ने दोनों पुत्रों की मौत की पुष्टि की और गंभीर हालत में पिता जयप्रकाश को रेफर कर दिया। जयप्रकाश की रास्ते में मौत हो गई।
हादसे की खबर मिलते ही चेयरमैन कुलदीप निषाद समेत एडीएम (वित्त एवं राजस्व) विजयशंकर तिवारी, ADM न्यायिक डॉ. नागेंद्रनाथ यादव, ASP मनोज कुमार गुप्ता, SDM सदर पवनप्रकाश पाठक, CO सदर राजेश कमल, कोतवाल अनूप सिंह अस्पताल पहुंच गए और स्वजन को ढांढस बंधाया। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने भी अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
डंपर चालक फरार
इस संबंध में एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि दोनों बच्चों की मौके पर व पिता की कानपुर ले जाते समय मौत हो गई है। वहीं, डंपर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। जबकि चालक मौके से भाग निकला।