यूपी के रायबरेली में स्क्रैप के गोदाम में आग लग गई। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया। गोदाम से उठता धुआं और लपटें देख आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।
घटना ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एनटीपीसी गेट नबंर-2 के निकट ऊंचाहार-सलोन मार्ग पर बने गोदाम में हुई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आग लगने के कारण के बारे में पता नहीं चल सका है।

