रायबरेली: दस्तक कार्यक्रम का शुभारंभ, संचारी रोगों के प्रति जन जागरूकता लाना है मकसद

1 Min Read

मनीष वर्मा की रिपोर्ट

रायबरेली। उप्र के रायबरेली जनपद के GIC कॉलेज में मंगलवार को संचारी रोग के प्रभावी नियंत्रण व जन जागरूकता हेतु दस्तक कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर सिंह शरण ने दीप प्रज्वलित करके किया।

इस अवसर पर उनके साथ उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह तथा जिले के प्रभारी मंत्री सूक्ष्म एवम लघु उद्योग मंत्री राकेश सचान भी मौजूद रहे। दस्तक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संचारी रोगों के प्रति व्यापक जन जागरूकता लाना है। दस्तक प्रोग्राम वर्ष में 3 चरणों में चलाया जाता है।

प्रथम चरण अप्रैल,द्वितीय जुलाई तथा तृतीय अक्टूबर माह में स्वास्थ्य विभाग,पंचायती राज, नगर विकास, शिक्षा विभाग जैसे विभिन्न 8 विभागों के आपसी समन्वय से चलाया जाता है। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा राज्य मंत्री ने शासन द्वारा रायबरेली को दी गई 100 एम्बुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा,कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान मुख्यतया जन जागरूकता के लिए चलाया जाता है। इसके माध्यम से मस्तिष्क ज्वर जैसे खतरनाक बीमारियों को प्रदेश की योगी सरकार ने न सिर्फ नियंत्रित किया बल्कि पूर्वांचल को इसके अभिशाप से मुक्त कराया।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version