यूपी के रायबरेली में शनिवार की देर रात बदमाशों ने कुल्हाड़ी से वार करके मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी। सुबह उनका शव मंदिर के बाहर पड़ा मिला है। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके घटना की जानकारी जुटाई।
घटना सलोन कोतवाली क्षेत्र के मुर्तजानगर गांव की है। यहां कार्यदेवन मंदिर के पुजारी की हत्या हुई है। खबर फैली तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करके जानकारी जुटा रही है।

