नई दिल्ली। उप्र की सबसे हॉट सीटों में से एक रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस खत्म हो चुका है। रायबरेली से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल आज रायबरेली से नामांकन दाखिल करेंगे।
अमेठी पहुंचे राहुल-सोनिया और प्रियंका गांधी
कांग्रेस सासंद राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत अमेठी के फुरसतगंज हवाईअड्डे पर पहुंचे।
खरगे और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी भी राहुल के नामांकन में होंगे शामिल
राहुल गांधी के नामांकन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी भी शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक, दोनों नेता बेगमपेट हवाई अड्डे से एक विशेष उड़ान में रायबरेली के लिए रवाना हो चुके हैं।
हम सब चाहते थे कि राहुल यूपी से चुनाव लड़ें: अजय राय
रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा, "हम लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग थी और हम चाहते थे कि हम सबके नेता राहुल गांधी उप्र से चुनाव लड़ें...
पार्टी के कार्यकर्ताओं को और अमेठी-रायबरेली के गांव को वे जानते हैं... रायबरेली एक परंपरागत सीट है जहां हमेशा विकास का कार्य हुआ है, अमेठी में भी वही हाल है... मैं राहुल गांधी को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं... इसका जबरदस्त असर आने वाले पांचों चरणों के चुनाव पर पड़ने वाला है।"