रामपुर हाईवे पर सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बुजुर्ग महिलाओं सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंच गई।
फायर ब्रिगेड की टीम ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए करीब एक घंटे तक कड़ी मशक्कत की। हादसे के बाद हाईवे पर अफरातफरी मच गई। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया।
अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह ने बताया कि कार में कुल पांच लोग सवार थे। रुद्रपुर की दक्ष कॉलोनी निवासी नूतन (56) पत्नी समरजीत, सूर्य प्रताप (30) पुत्र समरजीत और गिरीश कुमारी पत्नी रविंद्र सिंह हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं।
मुरादाबाद की सम्राट कॉलोनी निवासी ऋतिक अरोड़ा (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चे की भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

