रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में शुमार हैं। उन्होंने कई शानदार फिल्में दीं और दर्शकों के दिल जीते। जल्दी ही अब रणबीर प्रभु श्रीराम के किरदार में दिखाई देंगे। लेकिन, अब डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने रणबीर कपूर को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है। ब्लॉकबस्टर ‘दबंग’ से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले अभिनव कश्यप 2013 में रणबीर कपूर स्टारर ‘बेशर्म’ के साथ दर्शकों के बीच वापस आए, जिसमें वह एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन रणबीर कपूर के चलते ऐसा नहीं हो पाया।
सोनाक्षी संग काम नहीं करना चाहते थे रणबीर
बॉलीवुड ठिकाना से बात करते हुए अभिनव कश्यप ने इसके बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे रणबीर, सोनाक्षी के साथ काम नहीं करना चाहते थे और बार-बार उनसे फिल्म में अपनी कैटरीना कैफ को लेने की जिद कर रहे थे, जिन्हें वह उन दिनों डेट कर रहे थे। अभिनव के अनुसार, ‘बेशर्म’ के लिए कई अभिनेत्रियों ने ऑडिशन दिया था, जिनमें सोनाक्षी सिन्हा भी थीं, लेकिन रणबीर उनके साथ काम करने पर राजी नहीं थे।
कैटरीना मेरी चॉइस नहीं थीं-
अभिनव कश्यप इस बारे में बात करते हुए अभिनव कश्यप ने कहा- ‘कैटरीना मेरी चॉइस नहीं थीं। रणबीर ने मुझसे कहा- सोनाक्षी नहीं, मैं उसके साथ कम्फर्टेबल नहीं हूं। कैटरीना ये फिल्म करना चाहती है, तो उसे इस फिल्म में लो। मैंने कहा- वह इस रोल के लिए ठीक चॉइस नहीं रहेंगी, मुझे एक दिल्ली की पंजाबन चाहिए। कैटरीना का एक्सेंट बहुत अलग था और मैं इसे चाहकर भी नहीं छुपा सकता था। आप उनकी पुरानी फिल्में देखेंगे तो वह एनआरआई या विदेशी लगती हैं। वो हिंदी नहीं बोल पाती थीं। उन्होंने या तो विदेश से पढ़ाई की थी या फिर विदेश में रह रही थीं।’
पल्लवी शारदा को मिला रोल
अभिनव ने बताया कि वह फिल्म में सोनाक्षी को लेना चाहते थे, क्योंकि वह उनके साथ दबंग में भी काम कर चुके थे। लेकिन, रणबीर इसके लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद पल्लवी शारदा को कास्ट किया गया। इस पर उन्होंने कहा- ‘इंडस्ट्री इस बात को बर्दाश्त नहीं कर सकती थी कि नई एक्ट्रेस को इतना बड़ा प्रोजेक्ट कैसे मिल गया। हमने तय किया था कि ऑडिशन के जरिए एक्ट्रेस ढूंढेंगे, जो इस किरदार में फिट बैठती हो। पल्लवी ने ऑडिशन दिया और रणबीर और वायकॉम मैनेजमेंट सहित सभी को वो पसंद आईं।’
सोनाक्षी ने भी किया था खुलासा
बता दें, कुछ महीने पहले सोनाक्षी सिन्हा ने भी इस पर बात की थी। उन्होंने बिना रणबीर का नाम लिए कहा था कि एक मेल एक्टर ने ये कहते हुए उनके साथ काम करने से मना कर दिया था कि वह उससे ‘बड़ी’ दिखती हैं। जबकि एक्टर उम्र में उनसे 4 साल बड़ा है।

