रवींद्र जडेजा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले बने सिर्फ चौथे खिलाड़ी

3 Min Read
रवींद्र जडेजा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले बने सिर्फ चौथे खिलाड़ी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जडेजा जब दूसरे दिन के खेल में बल्लेबाजी करने उतरे तो उस समय तक टीम इंडिया ने 109 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद जडेजा ने मैदान पर आने के साथ जैसे ही अपनी पारी का 10वां रन पूरा किया उसी के साथ जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रनों का आंकड़ा भी पूरा कर लिया। जडेजा ने इसी के साथ उन्होंने एक ऐसी एलीट लिस्ट में अपनी जगह बनाई जिसमें उससे पहले सिर्फ तीन खिलाड़ी ही शामिल थे।

कपिल देव के साथ इस एलीट लिस्ट का हिस्सा बने जडेजा

रवींद्र जडेजा का पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल देखने को मिला है, जिसमें साल 2025 अब तक जडेजा के लिए काफी शानदार रहा है। जडेजा अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ चौथे ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम 4000 से ज्यादा रन होने के साथ 300 से अधिक विकेट लेने का कारनामा भी दर्ज है। जडेजा से पहले ये कमाल सिर्फ तीन खिलाड़ी ही करने में कामयाब हुए थे, जिसमें एक नाम टीम इंडिया के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव का भी शामिल है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5248 रन बनाने के साथ 434 विकेट भी हासिल किए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में 4000 प्लस रन और 300 से अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी

इयान बॉथम (इंग्लैंड) – 5200 रन और 383 विकेट

कपिल देव (भारत) – 5248 रन और 434 विकेट

डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड) – 4531 रन और 362 विकेट

रवींद्र जडेजा (भारत) – 4002 रन अब तक और 338 विकेट

जडेजा के पास ये बड़ी उपलब्धि भी हासिल करने का मौका टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जडेजा ने अब तक घर पर कुल 52 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 20.91 के औसत से 246 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। ऐसे में वह चार विकेट और लेते हैं तो घर पर 250 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। इस लिस्ट में जडेजा अश्विन, कुंबले और हरभजन सिंह के साथ शामिल होंगे। घर पर अभी तक सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले अश्विन पहले नंबर पर है जिन्होंने 383 विकेट हासिल किए हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version