पार्टनर में सलमान खान को तंग करने वाला क्यूट बच्चा याद है? अब चलाते हैं खुद का स्टूडियो

3 Min Read
पार्टनर में सलमान खान को तंग करने वाला क्यूट बच्चा याद है? अब चलाते हैं खुद का स्टूडियो

हिंदी सिनेमा कई दशकों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। वहीं इन फिल्मों में बच्चों और बड़ों का किरदार निभाने वाले कलाकार दर्शकों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ते हैं कि फैंस उन्हें भूल नहीं पाते। ऐसी ही एक फिल्म थी सलमान खान की पार्टनर, जिसमें एक छोटे बच्चे ने भाईजान को कड़ी टक्कर दी थी। लेकिन फिल्म के अंत तक ये जोड़ी बाप-बेटे में बदल चुकी थी। हम बात कर रहे हैं चाइल्ड एक्टर अली हाजी की, जिन्होंने न सिर्फ सलमान खान और गोविंदा की पार्टनर में काम किया, बल्कि सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म ता रा रम पम में भी काम किया। अब 18 साल बाद वो इतने बदल गए हैं कि फैंस उन्हें पहचान नहीं पाएंगे।

फिल्मों के साथ विज्ञापनों में भी किया काम

बाल कलाकार के तौर पर मशहूर हुए अली हाजी ने कई फिल्मों और विज्ञापनों में काम किया। उनकी पहली फिल्म अमिताभ बच्चन की फैमिली थी, जो 2006 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वे बिग बी के पोते बने थे। हालांकि, उन्हें इसका श्रेय नहीं मिला। इसके बाद फना में आमिर खान और काजोल के बेटे बनकर उन्होंने ऐसी लोकप्रियता हासिल की कि उन्हें कई फिल्में मिलीं। इनमें सलमान खान और गोविंदा की कॉमेडी ड्रामा पार्टनर भी शामिल थी, जिसमें वे लारा दत्ता के बेटे बने थे। उन्होंने ता रा रम पम में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी के बेटे का किरदार भी निभाया था।

बॉलीवुड के सितारों के साथ किया काम

इन फिल्मों के अलावा उन्होंने अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर, सनी देओल जैसे कई अभिनेताओं के साथ काम किया। वहीं अली हाजी द्रोणा, माय फ्रेंड गणेशा 2, पाठशाला, राइट ऑर रॉन्ग और कई अन्य फिल्मों में नजर आए। इसके लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिला। अली हाजी को आखिरी बार करण बत्रा की लाइन ऑफ डिसकंटेंट और विकास बहल की सुपर 30 में देखा गया था। वे भले ही एक्टिंग में सक्रिय न हों, लेकिन वे क्लीन स्लेट स्टूडियो नाम से अपना खुद का थिएटर प्रोडक्शन स्टूडियो चलाते हैं और निर्देशक और लेखक की जिम्मेदारी भी संभालते हैं। उन्होंने दो नाटक भी लिखे और निर्देशित किए हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version