Rishabh Pant Record MileStone: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए मैदान में वापसी के लिए तैयार हैं। जब भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था, तब पंत चौथे टेस्ट में घायल हो गए थे, इसके बाद अब वे साउथ अफ्रीका सीरीज में वापसी करेंगे। सीरीज के पहले ही मैच में पंत के निशाने पर वीरेंद्र सहवाग का एक बड़ा कीर्तिमान होगा, जो अब टूटने की कगार पर है।
ऋषभ पंत और वीरेंद्र सहवाग अभी बराबरी पर
ऋषभ पंत को भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है, वे टीम के उपकप्तान भी होंगे। इससे पहले जब भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेली गई थी, तब उसे उन्होंने मिस किया था। इस बीच ऋषभ पंत अब सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने से बस एक ही कदम की दूरी पर हैं।
एक छक्का लगाते ही सहवाग से आगे निकल जाएंगे पंत
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत वीरेंद्र सहवाग की बराबरी पर हैं। सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में 103 मुकाबले खेलकर 90 सिक्स लगाए थे। वहीं बात अगर ऋषभ पंत की करें तो उन्होंने केवल 47 टेस्ट खेलकर ही 90 सिक्स लगा दिए हैं। यानी एक और सिक्स लगाते ही पंत सहवाग से आगे निकल जाएंगे। पंत और सहवाग के बीच मैचों का काफी अंतर है, ये भी देखने वाली बात है।
अब तक तीन ही बल्लेबाज टेस्ट में लगा पाए हैं 100 सिक्स
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक केवल तीन ही बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने 100 से ज्यादा सिक्स लगाए हैं। अगर पंत ने अच्छी बल्लेबाजी की तो हो सकता है कि वे इस मुकाम को भी छू लें। बेन स्टोक्स, ब्रेंडन मैकुलम और एडम गिलक्रिस्ट ने ही 100 सिक्स टेस्ट में लगाए हैं। ऐसे में देखना ये दिलचस्प होगा कि पंत कब तक 100 का आंकड़ा छूते हैं। इस सीरीज में दो टेस्ट हैं, यानी पंत को चार पारियां मिल सकती हैं। चार पारियो में 10 सिक्स पंत जैसे बल्लेबाज के लिए कोई मुश्किल काम नहीं है।

