RR vs MI: जयपुर में फिर से होगी रनों की बारिश या गेंदबाज करेंगे वापसी, जानें क्या कहती है पिच रिपोर्ट

3 Min Read

आईपीएल 2025 सीजन के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान के लिए खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखने के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना काफी जरूरी है, जिसमें उन्होंने अब तक इस सीजन 10 मैच खेले हैं और उसमें से तीन को अपने नाम किया है। ऐसे वह यदि अपने बाकी बचे चार मैचों में से एक में भी मैच हार का सामना करते हैं तो प्लेऑफ में पहुंचने की रेस से बाहर हो सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की टीम का शानदार प्रदर्शन लगातार देखने को मिल रहा है, जिसमें उन्होंने अपने पिछले 5 मैचों में लगातार जीत हासिल की है। प्वाइंट्स टेबल में मुंबई अभी 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। ऐसे में इस मैच पर सभी की नजरें रहेंगी जिसमें पिच की भी भूमिका काफी अहम रहने वाली है।

इस सीजन बल्लेबाजी के लिए मुफीद दिखी जयपुर की पिच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो आईपीएल 2025 के सीजन में यहां पर बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान दिखा है, जिसमें यहां खेले गए तीन मुकाबलों में से टारगेट का पीछा करने वाली टीम 2 मैचों को जीतने में कामयाब रही है। इस सीजन यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर लगभग  187 रनों के करीब का देखने को मिला है। इस मुकाबले में टॉस की भूमिका काफी अहम रहने वाली है क्योंकि जो भी टीम इसे जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेना चाहेगी। इस मैदान पर आईपीएल के अब तक 60 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 21 मैचों को जहां जीतने में कामयाब हुई है तो वहीं 39 मुकाबले टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीतने में कामयाब रही है।

घर पर राजस्थान का पलड़ा मुंबई के खिलाफ भारी राजस्थान रॉयल्स का मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में रिकॉर्ड देखा जाए तो वह काफी बेहतर दिखाई देता है, जिसमें दोनों टीमों के बीच इस स्टेडियम में अब तक 8 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से राजस्थान रॉयल्स की टीम 6 मैचों को अपने नाम करने में कामयाब रही है तो वहीं 2 मैचों मुंबई इंडियंस की टीम ने जीते हैं। इस मैदान पर मुंबई की टीम ने आखिरी बार राजस्थान रॉयल्स को साल 2012 में मात दी थी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version