‘RSS के पास एक लिस्ट है जिसके तहत…’, वक्फ कानून को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का नया बयान

3 Min Read
‘RSS के पास एक लिस्ट है जिसके तहत…’, वक्फ कानून को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का नया बयान

हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी कि AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ गुरुवार को तीखा हमला बोला। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा आयोजित महिलाओं के विरोध प्रदर्शन में शामिल ओवैसी ने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम की आड़ में मुसलमानों की जमीन छीनने की साजिश हो रही है। ओवैसी ने कहा, ‘RSS के पास एक लिस्ट है, जिसके तहत कलेक्टर को दे दी जाएगी और कलेक्टर बस इन्क्वायरी लिख दे, हमारी जमीन चली जाएगी।’ असदुद्दीन ओवैसी लगातार वक्फ संशोधन अधिनियम का विरोध कर रहे हैं और केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

‘मुसलमानों से उनकी जायदाद छीनने का काम किया जा रहा’

ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये काला कानून हमारी मस्जिदों, दरगाहों और इमामबाड़ों को छीनने के लिए बनाया गया है। अगर कोई मुसलमान आदिवासी होगा, तो वह अपनी जायदाद को वक्फ नहीं कर सकेगा। ये अजीब बात है। इस तरह का कानून बनाकर मुसलमानों से उनकी जायदाद छीनने का काम किया जा रहा है। ये कानून कहता है कि संसद के सामने की मस्जिद वक्फ की नहीं होगी, बल्कि सरकार की संपत्ति हो जाएगी। आखिर बीजेपी ने इस तरह का कानून क्यों बनाया? उन्होंने ये कानून मुस्लिम दुश्मनी की बुनियाद पर बनाया है। इस कानून से वक्फ की हिफाजत नहीं होगी।’

‘कानून वापस लिए जाने तक जारी रहेगी हमारी लड़ाई’

वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने का ऐलान करते हुए ओवैसी ने कहा, ‘हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक ये काला कानून वापस नहीं लिया जाता।’ AIMIM सुप्रीमो ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, ‘पहलगाम में हमला हुए एक महीना हो गया। हम सरकार से अपील करते हैं कि उन 4 दहशतगर्दों को पकड़ें, जिन्होंने हमारी बहनों को बेवा कर दिया।’ बता दें कि हैदराबाद में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया और वक्फ संशोधन अधिनियम को मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर हमला बताया।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version