Russia Ukraine: रूस से युद्ध के बीच यूलिया बनीं यूक्रेन की पहली महिला प्रधानमंत्री, जेलेंस्की ने दिया पूरा समर्थन

2 Min Read
Russia Ukraine: रूस से युद्ध के बीच यूलिया बनीं यूक्रेन की पहली महिला प्रधानमंत्री, जेलेंस्की ने दिया पूरा समर्थन

कीव: रूस के साथ चल रहे भयानक युद्ध के बीच यूक्रेन ने अपना नया प्रधानमंत्री चुन लिया है। यूक्रेन की संसद वेरखोवना राडा में बुधवार को लिए गए एक ऐतिहासिक फैसले में यूलिया स्विरीदेंको को देश की नई प्रधानमंत्री चुना गया। संसद में हुए मतदान में 262 सांसदों ने उनके पक्ष में मतदान किया, जबकि 22 ने विरोध किया और 26 सदस्यों ने मतदान से दूरी बनाई। इस प्रकार यूलिया को बहुमत से यूक्रेन का नया प्रधानमंत्री चुना गया। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूलिया को पूरा समर्थन दिया।

यूलिया स्विरीदेंको, जो इससे पहले प्रथम उप प्रधानमंत्री और अर्थव्यवस्था मंत्री के रूप में कार्यरत थीं। अब वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब यूक्रेन रूस के साथ जारी युद्ध के बीच आंतरिक स्थिरता और आर्थिक पुनर्निर्माण की दिशा में निर्णायक कदम उठा रहा है।

राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की ने दिया समर्थन

स्विरीदेंको की उम्मीदवारी को राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की का पूरा समर्थन प्राप्त था। राष्ट्रपति कार्यालय ने मतदान से पहले बयान जारी करते हुए कहा था कि स्विरीदेंको के पास आवश्यक प्रशासनिक अनुभव और संकट प्रबंधन की क्षमता है, जो देश को इस कठिन दौर में आगे ले जा सकती है।

स्विरीदेंको की क्या हैं प्राथमिकताएं?

प्रधानमंत्री पद पर चुने जाने के बाद अपने पहले संबोधन में स्विरीदेंको ने कहा, “यह यूक्रेन के लिए बेहद संवेदनशील और निर्णायक समय है। मेरा लक्ष्य युद्धकालीन अर्थव्यवस्था को स्थिर करना, अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मज़बूत करना और पुनर्निर्माण प्रयासों को गति देना है।” उन्होंने यह भी ज़ोर दिया कि उनकी सरकार यूरोपीय संघ और नाटो में यूक्रेन की सदस्यता की दिशा में सुधारों को तेज़ी से आगे बढ़ाएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version