सैफ अली अटैक केस: 1000 पन्‍नों की चार्जशीट दाख‍िल, सामने आई 70 घंटे की पूरी कहानी

5 Min Read

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने करीब तीन महीने बाद 1000 पन्‍नों की चार्जशीट दाख‍िल की है। बांद्रा पुलिस ने कथ‍ित बांग्‍लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को इसमें मुख्‍य आरोपी बताया है।

चार्जशीट में कई नई बातें खुलकर सामने आई हैं, जिसमें फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट, फिंगर प्रिंट्स, हमले के लिए इस्‍तेमाल हथ‍ियार का जिक्र है। सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात को उनके घर के अंदर चाकू से हमला हुआ था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

एक पुलिस अधिकारी ने चार्जशीट को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने अपने बैग में एक चाकू, एक हैकसॉ ब्लेड और एक हथौड़ा रखा था। इसमें यह भी बताया गया है कि हमले के बाद आरोपी ने क्या-क्‍या किया।

वह कैसे चोरी के इरादे से घर में घुसा, हमला किया और फिर वहां से निकलकर दादर और वर्ली इलाकों में छिपा। फोरेंसिक जांच में पाया गया कि सैफ के शरीर के अंदर से मिला चाकू का टुकड़ा और आरोपी के पास से मिला टुकड़ा, दोनों मेल खाते हैं।

फोरेंसिक जांच में हथ‍ियार के तीनों टुकड़े का हुआ मिलान

इस चार्जशीट में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ पक्‍के सबूत होने के दावे किए हैं। 1000 पन्‍नों के इस आरोप-पत्र में फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट जिक्र है। इसमें कहा गया है कि क्राइम सीन पर मिला चाकू का टुड़ा, सैफ अली खान के शरीर से मिला टुकड़ा और आरोपी के पास से बरामद तीनों टुकड़े मेल खाते हैं।

पुलिस ने बताया घर में कैसे घुसा था शरीफुल

मुंबई पुलिस ने आरोपी के बाएं हाथ की फिंगरप्रिंट रिपोर्ट का भी उल्लेख किया है। चार्जशीट में कहा गया है कि आरोपी ने मेन गेट से बिल्डिंग में घुसने की कोशिश की, लेकिन गेट पर फिंगरप्रिंट रिकग्निशन लॉक होने की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाया।

इसके बाद उसने बिल्डिंग में चढ़ने के लिए डक्ट एरिया का इस्तेमाल किया और पहली मंजिल पर पहुंचा। वहां से वह सीढ़ियों का इस्तेमाल करके सैफ के अपार्टमेंट में पहुंचा।

शरीफुल ने केयरटेकर से मांगे थे 1 करोड़ रुपये

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘आरोपी शरीफुल सीढ़ियों का इस्तेमाल करके 8वीं मंजिल पर चढ़ा और सैफ अली खान के फ्लैट में घुस गया। वह अपने बैग में चाकू, हैकसॉ ब्लेड और हथौड़ा लेकर आया था।

उसने केयरटेकर एलियामा फिलिप पर चाकू से हमला किया और 1 करोड़ रुपये मांगे। जब शोर सुनकर सैफ वहां पहुंचे और अपने घर की नौकर पर चोर को हमला करते देखा, तो उन्‍होंने शरीफुल को पीछे से पकड़ लिया।’

शरीफुल को नहीं पता था किस पर हमला किया

पुलिस अध‍िकारी ने आगे कहा कि आरोपी ने बिना यह जाने कि सैफ कौन है, एक्‍टर पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। हालांकि, जब उसे पता चला कि उसने किस पर हमला किया है, तो वह घबरा गया और घर से भाग गया।

अधिकारी ने कहा, ‘उसका मकसद लूटपाट करना था। उसे नहीं पता था कि वह सैफ अली खान पर हमला कर रहा है। जब उसे पता चला कि क्या हुआ है, तो वह घबरा गया और भाग गया।’

क्राइम सीन से भागकर बस स्‍टैंड पहुंचा आरोपी

सैफ अली खान पर यह हमला बांद्रा (वेस्‍ट) के पॉश इलाके में सतगुरु शरण बिल्डिंग में उनके अपार्टमेंट में हुआ। सैफ पर हमला करने के बाद शरीफुल नेशनल कॉलेज बस स्टॉप गया, जो सैफ के अपार्टमेंट से मुश्किल से 300 मीटर की दूरी पर है।

उसने बस स्टैंड पर अपने कपड़े बदले और सुबह 7 बजे तक वहीं रहा। फिर वह बांद्रा तालाब इलाके में गया। उसने चाकू और हमले के दौरान पहने हुए कपड़ों को वहीं फेंक दिए।

हेडफोन खरीदा, भुर्जी पाव खाया, 70 घंटे बाद हुआ गिरफ्तार

शरीफुल यहां से बांद्रा रेलवे स्टेशन गया, जहां 20 मिनट तक टहलने के बाद वह दादर चला गया। संदिग्ध इसके बाद सुबह 8:45 बजे दादर स्टेशन पहुंचा। दादर पश्चिम में, वह सुबह 9:00 बजे एक छोटी सी दुकान से हेडफोन खरीदते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ। फिर उसे भुर्जी पाव खाते हुए देखा गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘वह इकरा मोबाइल शॉप गया और 50 रुपये में एक वायर्ड हेडफोन खरीदा। फिर वह वर्ली में अपने घर चला गया। आखिरकार उसे ठाणे के घोड़बंदर इलाके से पकड़ा गया, जहां वह हमले के करीब 70 घंटे बाद घने मैंग्रोव में छिपा हुआ था।’

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version