Sambhal: मुठभेड़ के बाद 50 हजार का इनामी पकड़ा, पैर में लगी गोली, बरेली निवासी ने तमंचा दिखा लूटे थे गहने

2 Min Read
Sambhal: मुठभेड़ के बाद 50 हजार का इनामी पकड़ा, पैर में लगी गोली, बरेली निवासी ने तमंचा दिखा लूटे थे गहने

थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव नेहटा के जंगल में सोमवार सुबह चेकिंग के दौरान मुठभेड़ होने के बाद 50 हजार का इनामी इमरान निवासी बरेली को गिरफ्तार किया गया है। इमरान भोजपुर में हुई लूट में वांछित चल रहा था। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। वहीं सिपाही नीरज भी जख्मी हुआ है।

घायल बदमाश और सिपाही को सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सुबह बनियाठेर प्रभारी मनोज कुमार वर्मा टीम के साथ गांव नेहटा के जंगल में चेकिंग कर रहे थे।

उसी समय बाइक सवार इमरान को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायर किया। जो इमरान के पैर में लगी। मुठभेड़ के दौरान सिपाही नीरज जख्मी हो गए।

दोनों को चंदौसी सीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश इमरान जनपद मुरादाबाद के भोजपुर में हुई लूट की घटना में वांछित चल रहा था।

उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस, एक बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार इमरान पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

 सीओ  ने बताया कि 24 सितंबर की रात पीपलसाना में इमरान ने तीन साथियों के साथ मिलकर एक महिला को तमंचा दिखाकर उसके कुंडल लूटे थे। इस संबंध में भोजपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version