बहजोई मार्ग पर सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाला में कैंटर ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार राजकुमारी (24) निवासी गांव लखनपुर थाना कैला देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी बेटी काजल (2) ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे में राजकुमारी का पति राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मुरादाबाद रेफर किया गया। पुलिस ने राजकुमारी और काजल के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं कैंटर कब्जे में लेते हुए चालक को पकड़ लिया।
हादसा तब हुआ जबकि बीमार काजल की निजी अस्पताल से छुट्टी कराने के बाद राजकुमार पत्नी राजकुमारी, बेटी काजल और मां शकुंतला के साथ बाइक से वापस गांव लखनपुर लौट रहे थे। गांव लखनपुर निवासी करन सिंह ने बताया कि उनके बेटे राजकुमार की बेटी काजल की तबीयत खराब थी।
डॉक्टर ने उसे टायफाइड बताया था। संभल के मुरादाबाद मार्ग पर स्थित निजी अस्पताल में इलाज के बाद तीसरे दिन बृहस्पतिवार को छुट्टी कर दी गई। अस्पताल से राजकुमार, पुत्रवधू राजकुमारी, पोती काजल और करन सिंह की पत्नी शकुंतला बाइक से गांव लखनपुर के लिए चले।
इनके पीछे ई रिक्शा से करन सिंह आ रहे थे। जैसे ही बाइक बहजोई मार्ग पर मोहल्ला नाला पर पहुंची तो पीछे से कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में राजकुमार, राजकुमारी, काजल घायल हो गए। पुलिस घायलों को लेकर जिला अस्पताल आई।
यहां डॉक्टर ने राजकुमारी को मृत घोषित कर दिया जबकि राजकुमार और काजल का उपचार शुरू किया। कुछ ही देर में काजल की भी मौत हो गई। बहू और पोती की मौत से शकुंतला, करन सिंह और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार बबलू कुमार, कोतवाल गजेंद्र सिंह ने जांच पड़ताल की। कोतवाल गजेंद्र सिंह ने बताया कि कैंटर को कब्जे में लेते हुए चालक को पकड़ लिया है। राजकुमारी और काजल के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।