संभल बवाल में चार लोगों की हत्या के आरोपी दीपा सराय निवासी मुल्ला अफरोज पर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) की कार्रवाई की गई है। आरोपी के साथी दीपा सराय निवासी गुलाम और खग्गू सराय निवासी वारिस के खिलाफ भी एनएसए की कार्रवाई की जाएगी।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल के दौरान मुल्ला अफरोज, गुलाम और वारिस ने विदेशी हथियारों से गोलियां चलाई थीं। इसमें कोटगर्बी निवासी अयान, नईम, तुर्तीपुर इल्हा निवासी कैफ, सरायतरीन निवासी बिलाल और हयातनगर निवासी रोमान की मौत हो गई थी।
हालांकि रोमान के परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया था। चार हत्या के मामले दर्ज किए गए थे। एसआईटी ने छानबीन की तो शारिक साटा गिरोह प्रकाश में आया और इसी क्रम में तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी। आरोपियों के पास से पिस्टल व विदेशी कारतूस भी बरामद किए गए थे।
उन्होंने बताया कि आरोपी मुल्ला अफरोज पर एनएसए की कार्रवाई की गई है। जल्द ही अन्य दो आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ 23 अप्रैल को चार्जशीट पुलिस ने दाखिल की थी। मुल्ला अफरोज को 20 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद से ही आरोपी जेल में बंद हैं।

