पाक PM शहबाज शरीफ के सलाहकार सनाउल्लाह का बड़ा दावा, बताया रिटायरमेंट के बाद क्या होने वाला है असीम मुनीर का हाल

3 Min Read
पाक PM शहबाज शरीफ के सलाहकार सनाउल्लाह का बड़ा दावा, बताया रिटायरमेंट के बाद क्या होने वाला है असीम मुनीर का हाल

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सलाहकार सनाउल्लाह खान ने पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर को लेकर बड़ा दावा किया है। सनाउल्लाह ने पाकिस्तान की समा टीवी को दिए साक्षात्कार में दावा करते हुए कहा कि असीम मुनीर रिटायरमेंट के बाद सीधे घर जाएंगे। प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति हाउस उनका ठिकाना नहीं बनेगा। सनाउल्लाह के इन बयानों से असीम मुनीर के अरमानों पर बिजली गिरती दिख रही है। 

महत्वाकांक्षी हैं मुनीर 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अक्सर असीम मुनीर पर पीएम और राष्ट्रपति बनने के लिए महत्वाकांक्षा रखने का आरोप लगाते रहे हैं, लेकिन सनाउल्लाह के अनुसार पाक आर्मी चीफ रिटायर होने के बाद सीधे पवेलियन यानि अपने घर लौट जाएंगे। सनाउल्ला ने कहा कि ‘सेना प्रमुख का कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है। राणा सनाउल्लाह ने समा टीवी के कार्यक्रम “नदीम मलिक लाइव” में बोलते हुए कहा: “दोनों पार्टियां दुश्मन नहीं हैं। पीपीपी के साथ कोई समस्या नहीं है। दोनों पार्टियां कई बार एक साथ काम कर चुकी हैं। जबकि एक पार्टी में दुश्मनी की भावना है, पीML-एन इसको प्रतिउत्तर नहीं देना चाहती।”

बिलावल भुट्टो पर भी सनाउल्लाह ने दिया बयान

सनाउल्लाह ने यह भी कहा कि बिलावल भुट्टो-जरदारी को अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार है, भले ही कुछ लोग इसे गलत मानें। उन्होंने यह भी जोड़ा कि भुट्टो-जरदारी ने बाढ़ पीड़ितों के बारे में बात की, जिसे पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने सराहा नहीं। उन्होंने कहा कि पीएमएल-एन पीपल्स पार्टी (PPP) के प्रति दुश्मनी का जवाब नहीं देना चाहती। मुख्यमंत्री मरियम को पंजाब मामलों पर टिप्पणी करने का अधिकार है। वह उस्मान बुज़दार नहीं हैं।”

नवाज शरीफ चाहें तो बन जाएं प्रधानमंत्री

सनाउल्लाह ने इस दौरान यह भी याद किया कि पीएमएल-एन अध्यक्ष नवाज शरीफ ने चुनाव से पहले यह निर्णय लिया था कि वह गठबंधन सरकार का नेतृत्व नहीं करेंगे, यह कहते हुए, “प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ इस पद को नवाज शरीफ के कदमों में रखेंगे। अगर नवाज शरीफ प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, तो उन्हें किसी सिफारिश की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक चर्चा ज्यादा आगे नहीं जाएगी, लेकिन यह सवाल किया कि अगर राजनेता बिल्कुल भी न बोलें, तो वे क्या करेंगे? सनाउल्लाह ने मौजूदा राजनीतिक नेतृत्व से अपील की कि वे एक साथ आएं और संवाद के माध्यम से अपनी राजनीतिक समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि ‘वह’ पक्ष से कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version