भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है। इसी वजह से जीतने के लिए कप्तान सूर्यकुमार ने प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव कर डाले हैं और उन प्लेयर्स को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया, जो शुरुआती दो मैचों में बेंच पर बैठे रहे हैं।
अर्शदीप सिंह को मिला मौका
तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर को चांस मिला है। कुलदीप यादव, हर्षित राणा और संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। हर्षित गेंदबाजी में प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। उन्होंने दूसरे टी20 मैच में दो ओवर में कुल 27 रन लुटाए और वह एक भी विकेट नहीं ले सके थे। इसी वजह से कप्तान सूर्या ने अर्शदीप को मौका दिया है।
संजू सैमसन हो गए प्लेइंग इलेवन से बाहर
दूसरी तरफ दूसरे टी20 मैच में संजू सैमसन सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए थे। इसी वजह से उनकी जगह युवा जितेश शर्मा को चांस दिया गया है। कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल गया है। सुंदर बेहतरीन गेंदबाजी और अच्छी बल्लेबाजी में भी माहिर हैं।
कप्तान सूर्या ने कही ये बात
सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। दूसरी पारी में गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आएगी। एक-एक मैच पर ध्यान देने से अच्छा रहेगा और इसी में खुशी भी होगी। जितेश, अर्शदीप और वाशिंगटन को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर रहे हैं। दूसरी तरफ विरोधी टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने कहा कि विकेट अच्छा है और हम बड़ा स्कोर बनाना चाहते हैं। जोश हेजलवुड की जगह सीन एबॉट को टीम में शामिल किया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन

