Sawan 2025: सावन में काशी विश्वनाथ धाम आने वाले कांवड़ियों के लिए खुशखबरी, आरक्षित की जाएगी हाईवे की बाईं लेन

2 Min Read
Sawan 2025: सावन में काशी विश्वनाथ धाम आने वाले कांवड़ियों के लिए खुशखबरी, आरक्षित की जाएगी हाईवे की बाईं लेन

प्रयागराज-वाराणसी नेशनल हाईवे की बाईं लेन सावन के महीने में कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी। इससे पहले हाईवे की सर्विस लेन को कांवड़ियों के लिए आरक्षित करने की संभावना पर विचार किया जा रहा था। मगर, सर्विस लेन से गांव और कस्बों के संपर्क मार्ग जुड़े हुए हैं। इसके चलते तय किया गया है कि मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गुड़िया बॉर्डर से मोहनसराय होते हुए मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर चौराहा तक हाईवे की बाईं लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी।

सावन का महीना इस बार 11 जुलाई को शुरू होकर 9 अगस्त को खत्म होगा। सावन के महीने में श्री काशी विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए देश और दुनिया के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु आते हैं। इस संबंध में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि पहले इस संभावना पर विचार किया जा रहा था कि हाईवे की सर्विस लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित की जाए।

पुलिस अफसरों की टीम ने निरीक्षण किया तो सामने आया कि सर्विस लेन से गांवों और कस्बों के संपर्क मार्ग जुड़े हैं। हाईवे के अंडरपास से निकलने वाले लोग भी सर्विस लेन का ही इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में निर्णय लिया गया है कि पहले की ही भांति इस बार भी प्रयागराज से वाराणसी हाईवे की बाईं लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version