आतंकी धमकी की चेतावनी के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की सुरक्षा बढ़ाई गई

2 Min Read
आतंकी धमकी की चेतावनी के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की सुरक्षा बढ़ाई गई

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित देश के प्रसिद्ध अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से आतंकी धमकी की चेतावनी को लेकर एक परिपत्र जारी किया गया है। इसी के बाद विश्वविद्यालय में सुरक्षा को बढ़ाने का ये कदम उठाया गया है। बुधवार को एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी साझा की है।

AMU के कुलसचिव क्या बोले?

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने के मामले को लेकर यूनिवर्सिटी के कुलसचिव मोहम्मद वसीम अली ने भी बयान दिया है। उन्होंने बताया- “हमने प्रवेश बिंदुओं पर जांच प्रक्रिया सख्त कर दी है। उपलब्ध सीमित संसाधनों की मदद से सुरक्षा के हर संभव उपाय जल्द ही किए जाएंगे। यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने जिले के अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने की योजना बनाई है।”

पुलिस ने क्या बताया?

आतंकी धमकी की चेतावनी को लेकर के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने पर पुलिस का बयान भी सामने आया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा- “विश्वविद्यालय द्वारा संपर्क किए जाने पर हम अपनी तरफ से तैयारियों की समीक्षा करेंगे।”

आगरा के 2 स्कूलों को बम की धमकी

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के आगरा में दो प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। ये धमकी श्री राम स्कूल और ग्लोबल स्कूल को बुधवार को दी गई है। जानकारी के मुताबिक, ये धमकी ईमेल के जरिए दी गई। बम की धमकी मिलने के बाद स्कूल स्टाफ और छात्रों में हड़कंप मच गया। इसके बाद प्रशासन ने बम निरोधक इकाइयों और डॉग स्क्वॉड को परिसर की जांच के लिए भेजा।  दोनों स्कूलों की गहन तलाशी ली गई लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। अब आगरा पुलिस की साइबर सेल ने ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version