सीलमपुर मर्डर केस: दूध का धुला नहीं था कुणाल! पुलिस हिरासत में लेडी डॉन जिकरा का बड़ा खुलासा

3 Min Read
सीलमपुर मर्डर केस: दूध का धुला नहीं था कुणाल! पुलिस हिरासत में लेडी डॉन जिकरा का बड़ा खुलासा, हत्या

दिल्ली के सीलमपुर मर्डर केस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। लेडी डॉन जिकरा ने बताया है कि कुणाल भी दुध का धुला नहीं था। जब वह नाबालिग था, तब उसने साहिल पर हमला किया था। इस घटना को लेकर पुलिस में एफआईआर भी हुई थी, लेकिन नाबालिग होन के कारण कुणाल का नाम नहीं आया था। इसी जानलेवा हमले का बदला लेने के लिए कुणाल की हत्या की गई।

कुणाल हत्याकांड में अभी एक ही गिरफ्तारी हुई है और वो है लेडी डॉन जिकरा। जिकरा की कजन मौसी के लड़के साहिल और दिलशाद ने चाकुओं से हमला कर कुणाल की हत्या कर दी थी। इन दोनों हत्यारों की तलाश जारी है। वारदात के समय जिकरा आसपास ही मौजूद थी।

क्यों हुई हत्या?

हत्याकांड के पीछे की वजह बताते हुए जिकरा ने कहा कि नवंबर में उसके कजन साहिल पर जानलेवा हमला हुआ था। इस हमले में लाला और शंभु नाम के लड़के शामिल थे। ये दोनों कुणाल के दोस्त थे। जिकरा के मुताबिक इस हमले में कुणाल भी शामिल था, लेकिन उस समय वह नाबालिग था। इसी वजह से उसका नाम एफआईआर में नहीं आया था। कुणाल की हत्या उसी हमले का बदला है। साहिल पर जब हमला हुआ था, उसमे वह बच गया था और हत्या की कोशिश का केस दर्ज हुआ था।

जिकरा और साहिल को लगता है वो हमला कुणाल ने कराया था। उसी का बदला लेने के लिए कुणाल की हत्या की गई। पुलिस फिलहाल साहिल और दिलशाद की तलाश कर रही है।

क्या है मामला? दिल्ली के सीलमपुर में गुरुवार की शाम 17 साल के एक युवक कुणाल की नकाबपोश बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। युवक की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान हो गई है। कुणाल हत्याकांड में लेडी डॉन जिकरा गुरुवार की रात से ही पुलिस की हिरासत में थी। जिकरा के अलावा तीन और लोगों को पुलिस की हिरासत में रखा गया था। जिकरा से पूछताछ की जा रही थी। उसकी इन्वॉल्वमेंट का खुलासा होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस की दस टीम आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version