दिल्ली जल बोर्ड के Logo के जरिए साइबर फ्रॉड, सीबीआई ने आरोपी को पटना से किया गिरफ्तार

3 Min Read
दिल्ली जल बोर्ड के Logo के जरिए साइबर फ्रॉड, सीबीआई ने आरोपी को पटना से किया गिरफ्तार

दिल्ली जल बोर्ड के लोगो (Logo) का इस्तेमाल करके साइबर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी बिट्टू को सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बिट्टू पर दिल्ली जल बोर्ड के लोगो का इस्तेमाल कर लोगों को धोखा देने का आरोप है। बता दें कि बिट्टू की गिरफ्तारी सीबीआई ने पटना से की है। बता दें कि 15 अप्रैल 2025 को सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया था। शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने शिकायतकर्ता को दिल्ली जल बोर्ड का नाम और लोगो दिखाकर एक फर्जी एपीके फाइल फोन में इंस्टॉल करने के लिए मनाया, जिसमें यह बताया गया था कि जल कनेक्शन बकाया भुगतान न होने के कारण पानी का कनेक्शन काटा जा सकता है।

दिल्ली जल बोर्ड का LOGO के जरिए साइबर धोखाधड़ी

एपीके मॉलवेयर के फोन में इंस्टॉल होते ही आरोपी ने शिकायतकर्ता के व्हाट्सऐप अकाउंट, वित्तीय डाटा और अन्य मोबाइल जानकारी अवैध रूप से पहुंच बनाई। इसके बाद व्हाट्सऐप, अकाउंट्स का उपयोग कर मालवेयर और मैलिशियस लिंक अन्य लोगों तक भेजे गए, जिससे एक चेन रिएक्शन के जरिए कई अकाउंट्स इसकी चपेट में आ गए। आरोपियों ने अपने व्हाट्सऐप डीपी में दिल्ली जल बोर्ड का लोगो भी लगाया था। बता दें कि इस मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद सीबीआई ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी। पटना में की गई एक ऑपरेशन के दौरान बिट्टू कुमार को एक पेट्रोल पंप पर डेबिड कार्ड बदलते हुए सीबीआई के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई ने किया गिरफ्तार

इसके बाद सीबीआई ने तीन स्थानों पर छापेमारी की, जहां से 11 मोबाइल, 14 डेबिट कार्ड, नकद राशि, नोट वेंडिंग मशीन और अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की गईं। बता दें कि बिट्टू कुमार को 17 अप्रैल 2025 को सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया था। इस दौरान अदालत ने आरोपी बिट्टू को 4 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि आज उसे दिल्ली की अदालत में पेश किया जा रहा है। बता दें कि दिल्ली की पिछली अरविंद केजरीवाल सरकार के समय भी दिल्ली जल बोर्ड में स्कैम को लेकर लगातार अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार पर कई आरोप लगाए गए थे।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version