अमृतसर के कई प्राइवेट स्कूलों में शुक्रवार सुबह बम की धमकी वाले ईमेल मिलने से अफरा-तफरी मच गई। इससे स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और स्टाफ में दहशत फैल गई। धमकी भरे ईमेल में दावा किया गया था कि उनके कैंपस में बम रखा गए हैं। ये मैसेज कई जाने-माने स्कूल प्रिंसिपल और मैनेजमेंट टीम को मिले। सभी ने एक जैसे पैटर्न और शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। इसकी सूचना स्कूलों ने तुरंत पुलिस को दी और इमरजेंसी सेफ्टी प्रोटोकॉल शुरू किए।
जिले के सभी स्कूल बंद करने के आदेश
धमकी की सूचना मिलते ही डीसी अमृतसर ने जिले के सभी स्कूलों को तुरंत बंद करने के आदेश दिए हैं। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल बंद करने का फैसला लिया। डीसी अमृतसर ने स्कूलों को तुरंत खाली करने का भी आदेश दिया है। बॉर्डर इलाकों में स्कूल खाली कराए जा रहे हैं। माता-पिता को मैसेज भेजे जा रहे हैं कि वे अपने बच्चों को जल्द से जल्द स्कूलों से निकाल लें।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
वहीं, मामले की जांच कर रही पुलिस को शक है कि यह फर्जी ईमेल हो सकता है। हालांकि स्कूल स्टाफ अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। पुलिस ने भी आधिकारिक तौर पर अभी तक कुछ नहीं कहा है।एक जाने-माने स्कूल ने पुलिस को बुलाया जिसके बाद एक बम स्क्वॉड भेजा गया जिसने पूरे कैंपस की चेकिंग की। बम धमकी की सूचना के बाद पेरेंट्स बहुत परेशान दिख रहे थे। वहीं, डिप्टी कमिश्नर दलविंदर सिंह ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर राजेश शर्मा ने कहा कि हमारे अधिकारी स्कूल हेड्स के साथ मीटिंग कर रहे हैं।

