शहबाज शरीफ, इशाक डार और आसिम मुनीर, जिनपिंग के साथ पाकिस्तान की तिकड़ी, जानें क्या है माजरा?

3 Min Read
शहबाज शरीफ, इशाक डार और आसिम मुनीर, जिनपिंग के साथ पाकिस्तान की तिकड़ी, जानें क्या है माजरा?

चीन में 31 अगस्त से एक सितंबर तक शंघाई शिखर सम्मेलन (SCO) का आयोजन किया गया, जिसमें हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ शनिवार को छह दिवसीय दौरे पर चीन पहुंचे। पाकिस्तान के पीएम की कई तस्वीरें वायरल हुईं। इसके बाद दूसरे दिन ही सोमवार को पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर भी चीन पहुंच गए और मुनीर ने चीन पहुंचकर शहबाज शरीफ के रंग को फीका कर दिया।

शिखर सम्मेलन खत्म होने के बाद जब मंगलवार को पाकिस्तानी पीएम ने बीजिंग में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की तब भी मुनीर उनके साथ मौजूद रहे और उनके साथ डिप्टी पीएम इशाक डार भी नजर आए। तीनों की तस्वीर शी जिनपिंग के साथ दिखी। 

तो पाकिस्तानी तिकड़ी के पहुंचने का ये था माजरा

बीजिंग के ग्रेट हॉल में शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की और दोनों देशों की स्थिति, रणनीतिक सहयोग और अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने भी चीनी राष्ट्रपति के साथ मुलाकात कीं और मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘राष्ट्रपति शी के दूरदर्शी नेतृत्व में, हमारी सदाबहार रणनीतिक साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है। इससे शांति, संपर्क और साझा समृद्धि को बढ़ावा मिल रहा है। एससीओ शिखर सम्मेलन में शानदार व्यवस्था और तियानजिन, बीजिंग में गर्मजोशी भरी मेहमाननवाजी के लिए हम अपने चीनी मेजबानों के प्रति आभारी हैं।’

शहबाज शरीफ ने जिनपिंग की खूब की तारीफ

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने चीनी राष्ट्रपति की जमकर तारीफ की और कहा, वे ‘ताकत और स्थिरता के प्रतीक हैं।’ इसी दौरान उन्होंने शी जिनपिंग के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान की दोस्ती अटूट है और दोनों ‘आयरन ब्रदर्स’ हैं जो साझा विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पहली बार पहुंचा कोई पाकिस्तानी आर्मी चीफ

आसिम मुनीर पाकिस्तान के पहले आर्मी चीफ हैं जिन्होंने एससीओ की बैठक में हिस्सा लिया है। शहबाज शरीफ के साथ पहुंचकर आसिम मुनीर ने दुनिया को एक बार फिर से बता दिया है कि पाकिस्तान में असली ताकत किसके पास है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version