Shahjahanpur: कॉलोनी में घुसे युवक को खंभे से बांधकर पीटा… हो गई मौत; सीसीटीवी फुटेज से खुला राज

2 Min Read
Shahjahanpur: कॉलोनी में घुसे युवक को खंभे से बांधकर पीटा… हो गई मौत; सीसीटीवी फुटेज से खुला राज

शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे नवनिर्मित श्याम वाटिका कॉलोनी में सोमवार रात घुसे 40 वर्षीय युवक को खंभे से बांधकर पीटा गया। वहीं उसकी मौत हो गई। पिटाई के सुबूत सीसीटीवी फुटेज बने। वहीं मंगलवार देर शाम आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हृदयगति रुकना बताया गया है।

तिलहर थाना पुलिस को खानपुर गांव में नवनिर्मित इस कॉलोनी में तीन चोरों के घुसने की मंगलवार सुबह सूचना मिली थी। बताया गया कि एक चोर कॉलोनी के चौकीदारों ने पकड़ लिया है और दो मौका पाकर भाग गए। पकड़े गए चोर को पीटने की भी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति खंभे से बंधा हुआ मिला। देखने से ही लग रहा था कि उसकी मौत हो चुकी है। 

फिर भी उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले ले जाया गया, वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पिटाई से चोर की मौत की खबर मिली तो एसपी राजेश द्विवेदी ने सीओ तिलहर ज्योति यादव के साथ मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। दो चौकीदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। एसपी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में युवक के पैर, जांघ और पेट पर तीन मामूली चोटें जरूर बताई गई हैं, मगर मौत हृदयघात से होना बताया गया है। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version